Move to Jagran APP

Agra News: आत्मविज्ञान नशा मुक्ति केंद्र में तीन बहनों के इकलौता भाई की मौत, स्वजन ने लगाए पीट-पीटकर हत्या के आरोप

Agra Update News 22 मार्च को मथुरा रिफाइनरी क्षेत्र के बाही गांव के रहने वाले प्रशांत को आगरा के सिकंदरा स्थित आत्मविज्ञान नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। स्वजन उसके नशे की आदत को छुड़वाना चाहते थे। जिसके लिए उन्होंने फीस भी जमा की थी। प्रशांत की आज सुबह माैत हुई और उसकी खबर स्वजन को मिली तो उन्होंने आरोप लगाए कि उसे पीटकर मार डाला गया है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 11 May 2024 04:12 PM (IST)
Hero Image
Agra News: आगरा के नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत। (मृतक का फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, आगरा। Agra News: सिकंदरा के बजरंग नगर क्षेत्र में संचालित नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के लिए आए 25 वर्षीय स्नातक छात्र का शव अस्पताल में जमीन पर रखा मिला।

नशा मुक्ति केंद्र का संचालक और कर्मचारी केंद्र पर ताला डालकर फरार हो गए। स्वजन ने पिटाई से मौत होने का आरोप लगाया है। पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

मथुरा के रिफाइनरी क्षेत्र के बाही गांव का रहने वाला प्रशांत कुमार स्नातक का छात्र था। प्रशांत के चाचा विकास ने बताया कि पिता की 2014 में बीमारी से आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। प्रशांत तीन बहनों का इकलौता भाई था। कुछ समय पहले गलत संगत के कारण उसे नशे की लत लग गई थी।

22 मार्च को किया था आगरा में भर्ती

प्रशांत की लत छुड़ाने के लिए 22 मार्च को आगरा के सिकंदरा बजरंग नगर स्थित आत्मविज्ञान नशा मुक्ति केंद्र में उसे भर्ती कराया था। संचालक राजेंद्र ने 15 हजार रुपये प्रतिमाह के शुल्क पर तीन माह में नशे की लत छुड़ाने का वादा किया था।

ये भी पढ़ेंः 'समलैंगिक संबंधों में शादी करना चाहते थे युवक, ब्लैकमेलिंग से थक चुके थे, तब बनाया हत्या का प्लान', मेरठ पुलिस ने किया डबल मर्डर का खुलासा

शव पर चोटों के निशान

शनिवार सुबह नौ बजे संचालक ने फोन कर प्रशांत की तबियत खराब होने की जानकारी दी। प्रभा अस्पताल पहुंचने को कहा। अस्पताल पहुंचने पर प्रशांत का शव जमीन पर रखा मिला। कर्मचारियों ने बताया कि मौत होने की जानकारी देने पर संचालक और उसके साथी शव को यहां छोड़ कर फरार हो गए। शव पर चोटों के निशान साफ दिख रहे थे।

ये भी पढ़ेंः 'मैडम काट देती है कलावा, मिटवाती हैं तिलक', मुरादाबाद में स्कूल की प्रधानाध्यपक को नहीं पसंद ये सब, पति का रौब दिखाकर धमकाती हैं स्टाफ

सूचना पर सिकंदरा पुलिस मौके पर पहुंची और स्वजन को लेकर नशा मुक्ति केंद्र गई। पुलिस के आने से पहले संचालक आर कर्मचारी मौके से फरार हो चुके थे।

प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।