Aligarh News: मतदान के बाद 700 बकायेदारों पर होगी कार्रवाई, संपत्ति हो सकती है कुर्क या नीलाम
Aligarh News मतदान के बाद नगर निगम गृहकर के 700 बड़े बकायेदारों पर सीलिंग की कार्रवाई करेगा। इन्हें अंतिम नोटिस भेजने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। कुछ बकायेदारों के पास नोटिस भेजा जा रहा है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एक लाख रुपये से अधिक के बकाया वालों को नोटिस भेजे जा चुके हैं।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। मतदान के बाद नगर निगम गृहकर के 700 बड़े बकायेदारों पर सीलिंग की कार्रवाई करेगा। इन्हें अंतिम नोटिस भेजने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। कुछ बकायेदारों के पास नोटिस भेजा जा रहा है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एक लाख रुपये से अधिक के बकाया वालों को नोटिस भेजे जा चुके हैं।
अब नया बिल जारी हो रहा है उसमें बकायेदार पर 12 प्रतिशत ब्याज भी जुड़कर आएगा। अभी एक हफ्ते का समय बचा है, बकायेदार संपत्ति कर जमा करके कार्रवाई से बच सकते हैं। कई बकायेदार और भी हैं, जिन पर इसी महीने कड़ी कार्रवाई करने की योजना है। सीलिंग के बाद भी राशि जमा नहीं की तो संपत्ति को कुर्क या नीलाम करने का प्रविधान है।
मतदान जागरूकता के साथ हर वार्ड से उठ रहा कूड़ा
मतदान से पहले नए वार्डों में घर-घर कूड़ा उठान न होने की शिकायत रहती थी। अब ये शिकायत लोकसभा निर्वाचन के चलते दूर हो रही है। नगर निगम ने मतदाता जारूकता के लिए कदम उठाया है। नगर निगम ने सभी वार्डों से घर-घर कूड़ा उठान की व्यवस्था अर्बन एनवायरोटेक को दी है। कंपनी के इन वाहनों में लगे लाउडस्पीकर से मतदान अवश्य करें, राष्ट्र को मजबूत बनाएं। यह संदेश हर वार्ड में गूंज रहा है।नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कंपनी के जिम्मेदारों को निर्देशित किया है कि वाहन में लगे लाउडस्पीकर से ‘गाड़ी वाला घर से कचरा निकाल’... जैसे संदेश बजाने के साथ मतदाता जागरूकता संबंधी संदेश भी अवश्य चलाएं। हर वार्ड में इन वाहनों को भेजा जा रहा है। पुराने व नए दोनों वार्डों में मतदाता जागरूकता के लिए ही सही, कचरा लेने वाले वाहन तो पहुंच ही रहे हैं। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर एहसान सैफी ने बताया कि हर वार्ड से कूड़ा उठान कराया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।