Move to Jagran APP

UP News: अलीगढ़ में जहरीली हुई हवा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम मैदान में; पानी का होगा छिड़काव

UP News दीपावली से पहले ही अलीगढ़ की हवा प्रदूषित हो गई है। दीपावली से पहले ही चली आतिशबाजी से हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। पीएम-10 का स्तर 136 तक पहुंचा है। इसे देखते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मोर्चा संभाल लिया है। शहर में प्रदूषण बढ़ने पर पानी का छिड़काव किया जाएगा। जानिए पूरी डिटेल इस रिपोर्ट में।

By manoj kumar Edited By: Nirmala Bohra Updated: Thu, 31 Oct 2024 04:05 PM (IST)
Hero Image
UP News: हवा जहरीली हो रही है। प्रतीकात्‍मक
जासं, अलीगढ़ ।  UP News: मौसम बदल रहा है। मौसम में नमी है। मगर, दीपावली से पहले ही प्रदूषण बढ़ गया है। हवा जहरीली हो रही है। इसकी शुरूआत पराली जलाने से हुई, पर अब आतिशबाजी से प्रदूषण और बढ़ेगा।

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पार्टिकुलेट मैटर (पीएम-10) की 24 अक्टूबर से सैंपलिंग प्रारंभ कर दी है। इसदिन माइक्रो ग्राम क्यूबिक प्रति मीटर (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 127 था, यह मंगलवार को 136 हो गया। न्यूनतम से यह 36 माइक्रो ग्राम क्यूबिक प्रति मीटर अधिक है।

यह भी पढ़ें- Diwali 2024: दिल्ली आइएसबीटी पर उत्तराखंड के यात्रियों में सीट के लिए मारामारी, दून आने वाली बसें फुल; ट्रेनें पैक

एक्यूआइ बढ़ना चिंता की बात

छह दिन में नौ एक्यूआइ बढ़ना चिंता की बात है। बुधवार की रिपोर्ट और भी बढ़कर आएगी। गुरुवार को आतिशबाजी से वायु प्रदूषण और भी अधिक बढ़ेगा। पिछले साल दीपावली वाले दिन 363.66 माइक्रो ग्राम क्यूबिक प्रति मीटर रहा। बोर्ड ने प्रदूषण बढ़ने की आंशका पर पानी के छिड़काव के निर्देश दिए हैं। दीपावली से पहले ही चली आतिशबाजी से हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है।

वर्ष 2023 में दीपावली की रात पार्टिकुलेट मैटर (पीएम-10) 363.66 माइक्रो ग्राम क्यूबिक प्रति मीटर रहा। जबकि वर्ष 2022 में इसी त्योहार की रात यह 413 माइक्रो ग्राम क्यूबिक प्रति मीटर रहा था। विशेषज्ञों का मानना है कि नाइट्रोजन डाइआक्साइड, सल्फर डाइआक्साइड व कार्बन मोनो आक्साइड उत्सर्जन के बढ़ने से आने वाले दिनों में लोगों को परेशानी हो सकती है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पीएम-10 के लिए तीन स्थानों पर सैंपलिंग के लिए स्थानों का चयन किया है।

औद्योगिक क्षेत्र के लिए सासनीगेट, इंडस्ट्रीज के लिए सर सय्यद नगर व एमएमयू का चयन किया है। इसके अलावा आवासीय क्षेत्र ज्ञान सरोवर पर मैन्युअल सैंपलिंग हो रही है। पीएम 2. 5 का सैंपलर भी चल रहा है। इसकी रिपोर्ट आठ नंवबर को ही आ सकेगी। ध्वनि प्रदूषण 24 अक्टूबर को ज्ञानसरोवर क्षेत्र में दिन में 6.38 डेसीबल और रात को 55.7 डेसीबल रहा।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Tourism: दीपावली मनाने भारी संख्‍या में ऋषिकेश पहुंचे सैलानी, सड़क पर जाम; होटल-कैंपों में बढ़ी रौनक

वर्ष 2023 में दीपावली पर वायु व ध्वनि प्रदूषण

  • 11 नवंबर को वायु प्रदूषण, 138.87
  • 12 नवंबर वायु प्रदूषण, 363.66

पांच नवंबर 2023 पर नजर

  • ज्ञान सरोवर में दिन में ध्वनि प्रदूषण, 62.42
  • ज्ञान सरोवर ध्वनि प्रदूषण रात में,49.26
  • ज्ञान सरोवर ध्वनि प्रदूषण औसतन, 62.42
  • सासनीगेट ध्वनि प्रदूषण दिन में, 63.6
  • सासनीगेट ध्वनि प्रदूषण औसतन, 74.53

12 नवंबर 2023 पर नजर

  • ज्ञान सरोवर ध्वनि प्रदूषण दिन में, 63.6
  • ज्ञान सरोवार ध्वनि प्रदूषण रात में, 85.05
  • सासनीगेट ध्वनि प्रदूषण रात में, 96.12
  • सासनीगेट ध्वनि प्रदूषण औसतन, 84.05

प्रदूषण (वर्ष 2022)

  • पीएम 10- वायु प्रदूषण, 413
  • ध्वनि शांत क्षेत्र एएमयू, 59
  • ध्वनि इंडस्ट्रियल एस्टेट, 80
  • आवासीय क्षेत्र ज्ञान सरोवर, 94

प्रदूषण (वर्ष 2021)

  • एयर क्वालिट इंडेक्स (एक्यूआइ), 151
  • ध्वनि प्रदूषण सेंटर प्वाइंट, 81.5
  • आवासीय क्षेत्र ज्ञान सरोवर, 75
  • इंडस्ट्रियल स्टेट, 72
  • एएमयू शांत क्षेत्र, 65.2

प्रदूषण (वर्ष 2019)

  • वायु प्रदूषण, 407
  • कमर्शियल, 58.5
  • आवासीय ज्ञान सरोवर, 99.7
(वायु प्रदूषण माइक्रो ग्राम क्यूबिक प्रति मीटर, ध्वनि प्रदूषण डेसीवल में है)

एएमयू सिविल इंजी. फैकल्टी केंद्रः अक्टूबर 2024 में वायु प्रदूषण

  • अक्टूबर, एवीजी एसओ-टू, एवीजी एनओ-टू, एवीजी पीएम-10, आइक्यू
  • 24,18.3, 21.2,141,127
  • 25,18,21.5,149,133
  • 26,18.7,23,151.7,134
  • 27,19.3,23.7,159.3,140
  • 28,19.2,23.8,156.3,138
  • 29,20,24.6,154.6,136

सर सय्यद नगर केंद्रः अक्टूबर 2024 में वायु प्रदूषण

  • अक्टूबर, एवीजी एसओ-टू, एवीजी एनओ-टू, एवीजी पीएम-10, आइक्यू
  • 24,17,19.5,132,121
  • 25,17.8,19.3,139,126
  • 26,18,21,140.3,127
  • 27,18.5,22.2,149,133
  • 28,19,22,148.7,132
  • 29,19.3,22.3,152.3,135

वायु व ध्वनि प्रदूषण को लेकर हम बेहद गंभीर हैं। तीन स्थानों पर पीएम -10 की सैंपलिंग करा रहे हैं। टीम को सतर्क कर दिया है। - इंजी. राधे श्याम, क्षेत्रीय अधिकारी, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।