अलीगढ़-आगरा हाईवे का सफर होगा आसान; NHAI की फोरलेन की तैयारी, तीन जिलाें के 65 गांव से गुजरेगा, जाम से मिलेगी राहत
तीन जिलों के 65 गांव से गुजरेगा अलीगढ़-आगरा हाईवे। एनएचएआइ ने डीपीआर के लिए जिला प्रशासन से मांगी गाटाओं की जानकारी। भारत माला प्रोजेक्ट में आर्थिक गलियारे के रूप में होना है हाईवे का निर्माण। अलीगढ़ जिले के दो तहसीलों से कुल 11 गांव से होना है भूमि का अधिग्रहण। करीब 85 किलोमीटर के रास्ते में पड़ते हैं दो टोल टैक्स।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। अलीगढ़ से आगरा तक का सफर जल्द ही सुगम होने वाला है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने इस मार्ग के फोरलेन निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है। अलीगढ़, हाथरस और आगरा के 65 गांव से होकर यह नया हाईवे निकलेगा। फिलहाल नोएडा की निजी एजेंसी (एसए इंफ्रास्ट्रक्चर) के माध्यम से डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार कराई जा रही है।
एनएचएआइ ने संबंधित जिलों के प्रशासन को पत्र लिखा है। इसमें संबंधित गांव की भूमि से जुड़ा नक्शा और गाटा नंबरों की मांग की है। केंद्र सरकार के भारतमाला परियोजना में आर्थिक और इंटर कारिडोर के रूप में इस हाईवे का निर्माण किया जा रहा है।
दो लेन की बनी है सड़क
अलीगढ़ से आगरा की दूरी 85 किमी के करीब है। इस मार्ग पर अभी दो लेन सड़क बनी हुई है। मडराक, सासनी, हाथरस, सादाबाद, खंदौली होते हुए यह सड़क आगरा को जोड़ती है। अभी तक अलीगढ़ से आगरा तक पहुंचने में ढाई से तीन घंटे का समय लगता है। लोगों को जाम की समस्या से भी जूझना पड़ता है। बीच में दो स्थानों पर टोल भी वसूला जाता है।ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Mandir: भक्तों की बेतहाशा भीड़ ने बिगाड़े हालात, महिलाओं की निकली चीख, मंदिर के लिए वन-वे रूट की ये है व्यवस्था
ऐसे में लोग काफी समय से इसके फोर लेन निर्माण की मांग कर रहे थे। अब पिछले दिनों भारतमाला परियोजना के पैकेज दो के तहत इसके निर्माण का निर्णय लिया गया है। आर्थिक और इंटर कारिडोर के रूप में इसका विकास होगा। एनएचएआई ने इसकी डीपीआर के लिए निजी एजेंसी का चयन कर लिया है। अब प्रशासन से संबंधित गांव का मानचित्र मांगा है।
ये भी पढ़ेंः Family Dispute: हाईप्रोफाइल पत्नी ने शादी के बाद पति से बोल दिया 'हाथ न लगाए किसी और की हूं',आगरा में टूट रहीं शादियां, सामने आई रिपोर्ट
इस मार्ग के निर्माण के लिए कुल 65 गांव से भूमि का अधिग्रहण होना है। इसमें अलीगढ़ जिले की कोल व इगलास तहसील के 11 गांव, हाथरस जिले की सासनी, हाथरस व सादाबाद तहसील के 51 गांव व आगरा की एत्मादपुर तहसील के तीन गांव से भूमि ली जाएगी। अब प्रशासन से इन गांव राजस्व मानचित्र का रिकार्ड लिया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।