Move to Jagran APP

Aligarh: AMU छात्रों में क्रिकेट खेलने को लेकर मारपीट, एक ICU में भर्ती; आरोपित छात्र निलंबित

Aligarh News अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के नदीम तरीन हाल में क्रिकेट खेलने के दौरान इंजीनियरिंग के दो छात्रों में मारपीट हो गई। इसमें एक छात्र के सिर में गंभीर चोट आई है। वह आइसीयू में भर्ती है। आरोपित छात्र के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।

By Jagran NewsEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANUpdated: Thu, 17 Nov 2022 12:18 AM (IST)
Hero Image
Aligarh: एएमयू छात्रों में क्रिकेट खेलने को लेकर मारपीट, छात्र आइसीयू में भर्ती; आरोपित छात्र निलंबित : जागरण
अलीगढ़, संदीप सक्‍सेना : उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के नदीम तरीन हाल में क्रिकेट खेलने के दौरान इंजीनियरिंग के दो छात्रों में मारपीट हो गई। इसमें एक छात्र के सिर में गंभीर चोट आई है। वह आइसीयू में भर्ती है। उधर, आरोपित छात्र ने अन्य छात्रों से पिटाई के डर से खुद को अपने कमरे में बंद कर लिया। जिसे प्रोक्टोरियल टीम ने बमुश्किल वहां से बाहर निकाला। छात्र के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।

इसके अलावा अन्य छात्र आरोपित छात्र को बर्खास्त करने की मांग करते हुए देर रात तक सेंटेनरी गेट बंद कर हंगामा किया। एएमयू के नदीम तरीन हाल में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र शोभित सिंह व साजिद हुसैन रहते हैं। बुधवार की शाम क्रिकेट खेलने को लेकर दोनों में रात आठ बजे विवाद हो गया। विवाद इतना तूल पकड़ गया कि दोनों में मारपीट हो गई। मारपीट में साजिद हुसैन के गंभीर चोट आई है। छात्र उसे मेडिकल कालेज ले गए।

पिटाई के डर से आरोपित छात्र ने खुद को कमरे में किया बंद

पिटाई के डर से शोभित सिंह ने खुद अपने रूम में बंद लिया। छात्रों ने उसे घेर रखा था। जानकारी मिलने पर डिप्टी प्राक्टर प्रो. एस अली नवाब जैदी टीम को लेकर सुरक्षा कर्मियों के साथ वहां पहुंच गए। उन्होंने छात्रों को समझाकर शोभित सिंह को बाहर निकाला और उसे अपने साथ ले आए। उधर, छात्र एकत्रित होकर पुरानी चुंगी स्थित सेंटेनरी गेट पहुंच गए। उन्होंने गेट बंद कर आरोपित शोभित सिंह को बर्खास्त करने की मांग की।

आरोपित छात्र निलंबित

डिप्टी प्राक्टर जैदी ने बताया कि शोभित सिंह को निलंबित कर दिया है। छात्र गेट बंद कर उसे बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे। घटना को लेकर एएमयू प्रोक्‍टोरियल टीम की सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर सवाल उठ रहे हैं। शिक्षक व छात्र-छात्राओं में चर्चा है कि ये कैसी सुरक्षा व्‍यवस्‍था है।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।