अलीगढ़ के कलाकारों को नई पहचान देगा ऑलिवुड सिटी क्लब Aligarh news
सिने-टीवी जगत में दशकों से अनेकों मशहूर कलाकार दे चुके अलीगढ़ से अब स्थानीय नवोदित कलाकारों को निर्माणाधीन ‘ऑलिवुड सिटी क्लब’ नई पहचान दिलवाएगा। जहां न सिर्फ फिल्मों की शूटिंग होगी वरन फिल्म व टीवी जगत की सेलेब्रिटीज नवोदित कलाकारों की प्रतिभा को निखारेंगेे।
By Anil KushwahaEdited By: Updated: Wed, 02 Dec 2020 03:31 PM (IST)
अलीगढ़, जेएनएन : सिने-टीवी जगत में दशकों से अनेकों मशहूर कलाकार दे चुके अलीगढ़ से अब स्थानीय नवोदित कलाकारों को निर्माणाधीन ‘ऑलिवुड सिटी क्लब’ नई पहचान दिलवाएगा। जहां न सिर्फ फिल्मों की शूटिंग होगी, वरन फिल्म व टीवी जगत की सेलेब्रिटीज नवोदित कलाकारों की प्रतिभा को निखारेंगेे।
स्थानीय कलाकारों को पहचान दिलाना ही मकसदऑलिवुड फिल्म फेडरेशन के कन्वीनर पंकज धीरज ने बताया कि मायानगरी मुंबई की जगह अलीगढ़ मंडल व अन्य क्षेत्रों के नवोदित कलाकारों को एक मजबूत प्लेटफॉर्म देना उनका उद्देश्य है। जिन्हें समय-समय पर फिल्म, टीवी, वीडियो सांग, मॉडलिंग आदि के क्षेत्र में ब्रेक दिया जाएगा। अगले माह से ‘ऑलिवुड सिटी क्लब’ की सौगात यहां कलाकारों को गांधी पार्क चौराहा स्थित धीरज पैलेस कॉम्प्लेक्स में मिलने जा रही है। मंगलवार को मुंबई से आए कलाकार दिनेश चौधरी ने एएफटीवीआइ के भूपेंद्र सिंह के साथ निर्माणाधीन क्लब का निरीक्षण किया। इससे स्थानीय कलाकारों को प्रतिभा दिखाने का भी मौका मिलेगा। कार्यक्रम से जुड़ने के लिए अभी से लोगों ने संपर्क साधना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ में बहुत से ऐसे कलाकार हैं जो मुंबई जाने का सपना बुने हुए हैं। लेकिन बेहतर मंच न मिलने के कारण वो ऐसा नहीं कर पाते। ऐसे ही कलाकारों को राह दिखाने के लिए जरूरत है। ‘ऑलिवुड सिटी क्लब’ का गठन ही इसी उद्देश्य से की गई है। यह क्लब कलाकारों को नई पहचान दिलाने का काम करेगा। शूटिंग से पहले नवोदित कालाकारों का इंटव्यू लिया जाएगा। यह काम जल्द शुरू की योजना है। जिस पर पूरी टीम काम कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।