Move to Jagran APP

Aligarh News: ट्रांसपोर्ट नगर में एक ही कीमत पर प्लाट बेचेगा ADA, ट्रांसपोर्टरों ने संख्या बढ़ाने पर जताई खुशी

खैर रोड स्थित ल्हौसरा विसावन में प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर में अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) बिना लाभ-हानि के एक ही कीमत में सभी प्लाट की बिक्री करेगा। ट्रांसपोर्टरों की मांग पर अब टीपी नगर के परिसर में छोटे प्लाट की संख्या में भी बढ़ोतरी कर दी गई है।

By Surjeet SinghEdited By: Shivam YadavUpdated: Tue, 14 Feb 2023 12:17 AM (IST)
Hero Image
ट्रांसपोर्ट नगर को लेकर ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक करते डीएम इंद्र विक्रम सिंह।
अलीगढ़, जागरण संवाददाता: खैर रोड स्थित ल्हौसरा विसावन में प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर में अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) बिना लाभ-हानि के एक ही कीमत में सभी प्लाट की बिक्री करेगा। ट्रांसपोर्टरों की मांग पर अब टीपी नगर के परिसर में छोटे प्लाट की संख्या में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। कुल अधिग्रहित जमीन का 30 प्रतिशत क्षेत्र सड़कों के लिए छोड़ा गया है। 45 मीटर चौड़ा प्रमुख मार्ग प्रस्तावित किया गया है। जमीन व विकास कार्यों के खर्च के आधार पर कीमत तय हुई है।

सोमवार को डीएम इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ट्रांसपोर्ट नगर को लेकर अब तक की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें एडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के साथ ही शहर के प्रमुख 40 के करीब ट्रांसपोर्टर भी शामिल हुए। एडीए की ओर से सबसे पहले सभी ट्रांसपोर्टरों के सामने टीपी नगर का ले आउट प्रस्तुत किया गया। पूर्व में जारी ले आउट में हुए संशोधन के बारे में भी बताया गया। 

जमीन की कीमत पर चर्चा हुई

अफसरों ने बताया कि संशोधन के बाद अब टीपी नगर में छोटे प्लाट की संख्या बढ़ा दी गई है। पहले के मुकाबले डेढ़ गुने अधिक छोटे प्लाट कर दिए हैं। इस पर ट्रांसपोर्टरों ने खुशी व्यक्त की। इसके बाद जमीन की कीमत पर चर्चा हुई। इस पर एडीएम ने जमीन से लेकर विकास कार्यों के लिए खर्च होने वाली धनराशि तक के बारे में बताया। इस पर सभी ट्रांसपोर्टरों ने जमीन की कीमत पर भी सहमति दे दी। डीएम ने ट्रांसपोर्टरों से सुझाव भी लिए।

बुकिंग की शुरुआत जल्द ही

एडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि अलीगढ़ का ट्रांसपोर्ट नगर आधुनिक सुविधाओं से लैस हो। जल्द ही इसके लिए बुकिंग की शुरुआत हो जाएगी। प्रभारी सचिव अंजुम बी ने बताया कि टीपी नगर का संशोधित ले आउट तैयार हो गया है। गोदाम, पार्किंग के साथ ही कार्यालय, फायर, पार्क, सीएनजी पेट्रोल पंप, चार्जिंग प्वाइंट, सामुदायिक शौचालयों की भी सुविधा होगी। किस्तों के आधार पर जमीन दी जाएगी। इस मौके पर अधिशासी अभियंता मनोज कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।