Aligarh News: एएमयू के 104 साल के इतिहास में पहली बार बग्घी पर सवार हुईं महिला कुलपति
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सर सैयद अहमद खां की 207वीं जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि मुजफ्फर अली और कुलपति प्रो. नईमा खातून विक्टोरियन युग की घोड़ा बग्घी पर सवार होकर कार्यक्रम स्थल पर गए। यह एएमयू के इतिहास में पहला मौका था जब कोई महिला कुलपति मुख्य अतिथि के साथ बग्घी पर सवार हुई। कोलंबिया विश्वविद्यालय की प्रोफेसर फ्रांसिस प्रिटचेट और गालिब इंस्टीट्यूट को पुरस्कार दिए गए।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के संस्थापक सर सैयद अहमद खां की 207 वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को इतिहास बन गया।
समारोह के मुख्य अतिथि मशहूर फिल्मकार और लेखक मुजफ्फर अली जब कुलपति आवास से विक्टोरियन युग की चार पहियों की घोड़ा बग्घी पर सवार होकर कार्यक्रम स्थल पर गए तो उनके साथ कुलपति प्रो. नईमा खातून भी थीं। एएमयू की स्थापना के 104 साल के इतिहास में यह पहला मौका था, जब कोई महिला कुलपति मुख्य अतिथि के साथ बग्घी पर सवार हुई हों। प्रो. नईमा खातून यूनिवर्सिटी की पहली महिला कुलपति हैं। इससे पहले पुरुष कुलपति ही मुख्य अतिथि के साथ जाते रहें हैं।
गुलिस्तान-ए-सैयद में सर सैयद डे समारोह
सर सैयद डे समारोह गुलिस्तान-ए-सैयद (पार्क) में आयोजित हो रहा है। मुख्य अतिथि कुलपति आवास से सुबह 11 बजे कार्यक्रम स्थल पर रवाना हुए। राइडिंग क्लब के सदस्य उनका स्वागत किया। कुलपति प्रो. खातून ने अध्यक्षीय भाषण दिया। इससे पहले एएमयू रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान स्वागत भाषण दिया।प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की अध्यक्ष प्रो. जेहरा मोहसिन और सर सैयद अकादमी के निदेशक प्रो. शाफे किदवई सर सैयद अहमद खान के विजन, दर्शन और शैक्षिक मिशन पर भाषण दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।