Move to Jagran APP

अलीगढ़ के रेलवे स्टेशन को मिला ईएमएस प्रमाणपत्र , ऐसे हो रहा विकास Aligarh news

पर्यावरण प्रबंधन साफ-सफाई व बेहतर यात्री और सुविधाओं के लिए अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को पर्यावरण प्रबंधन व्यवस्था (ईएमएस) प्रमाण पत्र मिला है।

By Sandeep SaxenaEdited By: Updated: Fri, 13 Mar 2020 04:27 PM (IST)
Hero Image
अलीगढ़ के रेलवे स्टेशन को मिला ईएमएस प्रमाणपत्र , ऐसे हो रहा विकास Aligarh news
अलीगढ़ [ जेएनएन ] : पर्यावरण प्रबंधन, साफ-सफाई व बेहतर यात्री और सुविधाओं के लिए अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को पर्यावरण प्रबंधन व्यवस्था (ईएमएस) प्रमाण पत्र मिला है। सर्टिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड की ऑडिटर टीम ने पिछले दिनों स्टेशन के मूल्यांकन के बाद यह प्रमाण दिया है। इसमें स्टेशन की साफ-सफाई, ऊर्जा, जल संरक्षण व कचरा निस्तारण का आकलन शामिल है। 

प्रमाण पत्र के लिए अलीगढ़ स्टेशन को नामित किया गया था

ए श्रेणी में शुमार अलीगढ़ स्टेशन से करीब 250 सुपरफास्ट, एक्सप्रेस, मेल व पैसेंजर ट्रेन गुजरती हैं। 64 सुपरफास्ट, मेल, एक्सप्रेस व 26 पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव भी है। यहांं तकरीबन रोजाना करीब 23 हजार यात्री विभिन्न स्थानों के लिए यात्रा करते हैं। रेलवे को यहां 12 लाख रुपये से अधिक की रोज आय होती है। स्टेशन अधीक्षक डीके गौतम ने बताया कि आइएसओ ईएमएस पर्यावरण प्रबंधन व प्रमाण पत्र के लिए ही अलीगढ़ स्टेशन को नामित किया गया था। 

एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित हो रहे रेलवे जंक्शन पर ऊर्जा बचत 

पिछले डेढ़ माह से संबंधित कंपनी के स्तर से काम चल रहा था। ऑडिट के बाद यह प्रमाण पत्र स्टेशन पर मौजूद यात्री सुविधाओं, साफ-सफाई को लगाई गई आधुनिक मशीनों व उनके बेहतर रखरखाव का मूल्यांकन करने, पर्यावरण संरक्षण में उच्चस्तरीय श्रेणी और जागरूकता कार्यक्रमों को बेहतरी से चलाने पर दिया गया। एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित हो रहे रेलवे जंक्शन पर ऊर्जा बचत, पानी को व्यर्थ बहने से रोकने के लिए , हरियाली विकसित करने व साफ सफाई, यात्री सुविधाएं बढ़ाने, कर्मचारियों व अधिकारियों के व्यवहार के परीक्षण के बाद आइएसओ (इंटरनेशनल स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन) 14001 ने यह प्रमाण पत्र दिया है।

यात्रियों व कर्मचारियों के सहयोग से ही संभव हो सकी 

स्टेशन अधीक्षक का कहना है कि स्टेशन को मिली यह उपलब्धि यात्रियों व कर्मचारियों के सहयोग से ही संभव हो सकी है। आगे भी स्टेशन को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।