स्वच्छता सर्वे में अलीगढ़ रेलवे स्टेशन एनएसजी-3 में पहले स्थान पर Aligarh News
एनसीआर (नॉर्थ सेंट्रल रेलवे)में प्रयागराज मंडल के प्रयागराज झांसी आगरा डिवीजन में एनएसजी-3 श्रेणी में नागपुर सहारनपुर गंगा में अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को पहला स्थान मिला है।
By Sandeep SaxenaEdited By: Updated: Thu, 03 Oct 2019 04:55 PM (IST)
अलीगढ़ (जेएनएन)। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 'स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत' अभियान के तहत क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के सर्वे की रैकिंग सूची जारी की। सूची में एनसीआर (नॉर्थ सेंट्रल रेलवे)में प्रयागराज मंडल के प्रयागराज, झांसी, आगरा डिवीजन में एनएसजी-3 श्रेणी में नागपुर, सहारनपुर, गंगा में अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को पहला स्थान मिला है। जबकि एनएसजी .2 श्रेणी में प्रयागराज को प्रथम एवं कानपुर द्वितीय स्थान मिला है। बीते साल भी अलीगढ़ रेलवे जंक्शन सफाई एवं स्वच्छता के मामले में अव्वल स्थान पर रहा था। अलीगढ़ को देशभर के सर्वे में शामिल 720 रेलवे स्टेशनों में 380 रैंक मिली है।
थर्ड पार्टी ने किया सर्वेस्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने सर्वे कराया था। वर्ष 2016 में थर्ड पार्टी के किए गए सर्वे में रेल मंत्रालय ने 407 रेलवे स्टेशनों की स्वच्छता रैंकिंग जारी की थी। इस साल रेलवे स्टेशनों की संख्या को बढ़ाया गया है और ये सर्वे 720 स्टेशनों को शामिल कर किया गया है।
सर्वे के ये थे मानक स्टेशन का पार्किंग एरिया, मुख्य प्रवेश द्वार, वेटिंग एरिया, फुटओवर ब्रिज, टिकट काउंटर, बैठने के स्थान, वेंडर एरिया, रेलवे ट्रैक की साफ सफाई आदि मानकों पर स्टेशनों की रैंकिंग तय की गई है। अहम बात यह है कि अलीगढ़ को देशभर के सर्वे में शामिल 720 रेलवे स्टेशनों में 380 रैंक मिली है। रैंकिंग मिलने से अलीगढ़ के अधिकारी बेहद खुश हैं। अधिकारी अब और अधिक सफाई रखने के लिए प्रयास करने में जुट गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।