अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, अधिकारियों में खलबली; रात में की गई चेकिंग
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी से गुरुवार रात अधिकारियों में खलबली मच गई। आरपीएफ के इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह ने बताया कि स्टेशन के सातों प्लेटफार्म सरक्यूलेटिंग क्षेत्र पार्सल कार्यालय समेत पूरे परिसर की चेकिंग की गई। रुकने वाली ट्रेनों में चेकिंग की है। कहीं कुछ नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि सतर्कता बरती जा रही है।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी से गुरुवार रात अधिकारियों में खलबली मच गई। आरपीएफ के इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह ने बताया कि स्टेशन के सातों प्लेटफार्म, सरक्यूलेटिंग क्षेत्र, पार्सल कार्यालय समेत पूरे परिसर की चेकिंग की गई। रुकने वाली ट्रेनों में चेकिंग की है। कहीं कुछ नहीं मिला है। सतर्कता बरती जा रही है।
थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में भमौला से गुरुवार रात दो युवक ई-रिक्शा में रेलवे स्टेशन के लिए सवार हुए। रास्ते में दोनों युवक आपस में बात कर रहे थे कि अलीगढ़ जंक्शन पर बम विस्फोट करना है। जगह देखकर बम रख देते हैं, ताकि शुक्रवार को विस्फोट हो जाए। दोनों युवकों को लेकर ई-रिक्शा चालक स्टेशन पहुंच गया। युवकों के उतरने के बाद ई रिक्शा चालक भमौला पहुंचा। भमौला पुलिस चौकी के प्रभारी उस्मान को इसकी जानकारी दी।
रात में की गई चेकिंग
चौकी प्रभारी ने रात करीब 11 बजे आरपीएफ के इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह को जानकारी दी। इसके बाद सहायक सुरक्षा आयुक्त गुलजार सिंह के नेतृत्व में आरपीएफ के इंस्पेक्टर, जीआरपी व थाना सिविल लाइंस पुलिस ने चेकिंग की।यह भी पढ़ें: Aligarh News: एएमयू में रतन टाटा को सम्मानित करने के कार्यक्रम का छात्रों ने किया विरोध, तख्ती लेकर प्रदर्शन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।