Move to Jagran APP

Aligarh Diversion: भाई दूज पर मार्ग परिवर्तित, नहीं आएंगे भारी वाहन; सिर्फ यहां रहेगी पार्किंग की व्यवस्था

भाई दूज पर रविवार को यातायात मार्ग परिवर्तित रहेंगे। भारी वाहनों का प्रवेश शहर में प्रतिबंधित रहेगा। यातायात निरीक्षक कमलेश कुमार ने बताया कि सुबह सात से रात 11 बजे तक बौनेर तिराहा ओजोन सिटी कट की तरफ से शहर में आने वाले सभी भारी कामर्शियल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन बौनेर तिराहा व ओजोन सिटी कट से ही परिवर्तित होकर निकलेंगे।

By Sumit Kumar Sharma Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 02 Nov 2024 06:59 PM (IST)
Hero Image
भाई दूज पर अलीगढ़ में मार्ग परिवर्तित - प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। भाई दूज पर रविवार को यातायात मार्ग परिवर्तित रहेंगे। भारी वाहनों का प्रवेश शहर में प्रतिबंधित रहेगा। यातायात निरीक्षक कमलेश कुमार ने बताया कि सुबह सात से रात 11 बजे तक बौनेर तिराहा, ओजोन सिटी कट की तरफ से शहर में आने वाले सभी भारी, कामर्शियल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन बौनेर तिराहा व ओजोन सिटी कट से ही परिवर्तित होकर निकलेंगे।

सारसौल चौराहा से आने वाले वाहन सारसौल चौराहा से, रामघाट रोड, अतरौली से आने वाले वाहन क्वार्सी चौराहा से, मथुरा से आने वाले वाहन मथुरा रोड स्थित पुल के नीचे से नए बाइपास पर, आगरा से आने वाले वाहन आगरा रोड स्थित पुल के नीचे से नए बाइपास पर होकर निकाले जाएंगे।

सेंटर प्वाइंट बाजार के लिए ये रहेगी व्यवस्था

(दोपहर 12 से रात 11 बजे तक)  भारतीय स्टेट बैंक तिराहा, मधेपुरा तिराहा, मैरिस रोड चौराहा, मेट्रो शोरूम कट, गांधी नेत्र चिकित्सालय तिराहा, अतरौली-अड्डा व रामघाट रोड से सेंटर प्वाइंट बाजार की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के ई-रिक्शा, टेम्पो व चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

इनके लिए मधेपुरा तिराहा रेलवे स्टेशन के पास रिजर्वेशन काउंटर वाले परिसर में, मैरिस रोड चौराहा से केलानगर चौराहा तक सड़क के किनारे दोनों ओर व एसबीआइ तिराहा के पास रेलवे लाइन की तरफ सड़क किनारे वाहनों के लिए पार्किंग बनाई गई हैं।

महावीरगंज व रेलवे रोड बाजार के लिए ये रहेगी व्यवस्था

बारहद्वारी प्रथम, द्वितीय, सब्जी मंडी चौराहा, अब्दुल करीम चौराहा से महावीरगंज की तरफ, मीरीमल चौराहा से सब्जी मंडी चौराहा ऊपरकोट की तरफ, मदारगेट तिराहा से फूल चौराहा की तरफ, मामूभांजा तिराहा से मीरीमल चौराहे की तरफ, कबरकुत्ता तिराहे से मीरीमल चौराहे की तरफ, सासनीगेट चौराहे से जयगंज की ओर, नगर निगम वर्कशाप चौराहे से फायर सर्विस वाले तिराहे से गूलर रोड व रघुवीरपुरी की तरफ, मसूदाबाद तिराहे से जमीराबाद चौराहे की ओर, रसलगंज चौराहे से मलखान सिंह अस्पताल की ओर व देहलीगेट चौराहे से कनवरीगंज की ओर ई-रिक्शा, टेम्पो व चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

यहां रहेगी पार्किंग

क्वार्सी चौराहे के निकट सर्किट हाउस की ओर बीआर गार्डन की बाउंड्रीवाल के सहारे, अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम की बाउंड्रीवाल के सहारे रामघाट रोड पर, टाइगर लाक की बाउंड्रीवाल के सहारे जीटी रोड पर, तहसील भवन व नुमाइश मैदान की बाउंड्रीवाल के सहारे जीटी रोड पर, तहसील भवन के निकट एएमयू सिटी हाईस्कूल की बाउंड्रीवाल के सहारे जीटी रोड पर, जिला पुस्तकालय व नौरंगीलाल राजकीय इंटर कालेज की बाउंड्रीवाल के सहारे दीवानी न्यायालय के निकट, सेंट लुइजा स्कूल तहसील तिराहा की बाउंड्रीवाल के सहारे जीटी रोड पर, बीमा हास्पिटल के सामने गोपालजी की बगीची की बाउंड्रीवाल के सहारे आगरा रोड पर, डा. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति के आगे कृष्णा कांप्लेक्स के सामने आगरा रोड पर, पुराना बस स्टैंड के सामने कब्रिस्तान की बाउंड्रीवाल के सामने खैर रोड पर, सीवेज पंपिंग स्टेशन व ए-टू-जेड की बाउंड्रीवाल के सामने इगलास रोड पर।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।