अलीगढ़ की टीम ने रोलर डर्बी इवेंट में जीता सिल्वर मेडल, चार खिलाड़ी एएमयू के
तीसरी ओपन स्केट रोलर चैंपियनशिप 2022 का आयोजन नोएडा के सेक्टर 93 स्थित इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल में किया गया जिसमें अलीगढ़ की रोलर डर्बी इवेंट टीम को सिल्वर मेडल मिला। टीम में चार खिलाड़ी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की छात्राएं हैं।
By Anil KushwahaEdited By: Updated: Wed, 08 Jun 2022 05:23 PM (IST)
अलीगढ़, जागरण संवाददाता। रोलर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और उत्तर प्रदेश रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा तीसरी ओपन स्केट रोलर चैंपियनशिप 2022 का आयोजन नोएडा के सेक्टर-93 स्थित इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल में किया गया। इसमें अलीगढ़ की रोलर डर्बी इवेंट की टीम को सिल्वर मेडल मिला है। रोलर डर्बी इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली बिजनौर की टीम रही।
सिल्वर मेडल जीतने वाली टीम में चार एएमयू की छात्राएं
सिल्वर मेडल जीतने वाली अलीगढ़ की टीम में चार लड़कियां अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की छात्रा हैं। इस प्रतियोगिता में अलीगढ़ के अलावा मेरठ, बिजनौर, नोएडा आदि शहरों की टीमों ने हिस्सा लिया था।
अलीगढ़ की टीम में तंजीला खान, नबीला खान, गीतिका शर्मा, जुनैरा अंबर, नूरीन अली निजामी, अलिश्बा नवाजिश और कुहू राठौर शामिल रहीं। टीम के कोच के रूप में जहीर खान और रेफरी व मैनेजर संदीप भटनागर मौजूद रहे। तंजीला खान, नबीला खान, गीतिका शर्मा और जुनैरा अंबर एएमयू की छात्राएं हैं।
एएमयू के स्केटिंग क्लब के अली अकबर ने दी बधाई
अलीगढ़ की टीम की सदस्य रोलर डर्बी इवेंट की नेशनल चैंपियनशिप जीतने वाली टीम में शामिल रही हैं। तीन बार यह छात्राएं नेशनल चैंपियनशिप में भाग ले चुकी हैं। छात्राओं की इस सफलता पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के स्केटिंग क्लब के अली अकबर में बधाई दी है। पहली बार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की छात्राएं रोलर स्पोर्ट्स इवेंट में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई हैं।
एएमयू में वेबिनारअलीगढ़ । एएमयू के मौलाना आजाद पुस्तकालय और दिल्ली के विकासशील पुस्तकालय नेटवर्क- डेलनेट के सहयोग से बुधवार को तीन बजे से एएमयू के शिक्षकों, शोध विद्वानों, पुस्तकालय पेशेवरों और छात्रों के लिए ‘डेलनेट' संसाधन और सेवाएं’ विषय पर एक वेबिनार हो रही है। डेलनेट की निदेशक डा. संगीता कौल वेबिनार के रिसोर्स पर्सन प्रतिभागियों को संबोधित करेंगी। वेबिनार का मुख्य उद्देश्य एएमयू के शिक्षकों, शोधार्थियों और छात्रों के बीच डेलनेट संसाधनों और सेवाओं के बारे में जागरूकता और उपयोग बढ़ाना है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।