Move to Jagran APP

आम बजट में अलीगढ़ के रेल यात्रियों को नहीं मिला कुछ भी

शहरवासी निगाहें टिकाए बैठे थे मगर बजट सबको निराश कर गया। न कोई नई ट्रेन मिली न किसी ट्रेन का अलीगढ़ में ठहराव करने का एलान किया गया। स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की बढ़ोतरी को भी जगह नहीं मिली।

By JagranEdited By: Published: Tue, 02 Feb 2021 01:54 AM (IST)Updated: Tue, 02 Feb 2021 01:54 AM (IST)
आम बजट में अलीगढ़ के रेल यात्रियों को नहीं मिला कुछ भी

जासं, अलीगढ़ : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बजट एक्सप्रेस अलीगढ़ में बिना रुके ही गुजर गई। शहरवासी निगाहें टिकाए बैठे थे, मगर बजट सबको निराश कर गया। न कोई नई ट्रेन मिली, न किसी ट्रेन का अलीगढ़ में ठहराव करने का एलान किया गया। स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की बढ़ोतरी को भी जगह नहीं मिली। लोगों को उम्मीद अब रेलवे की पिक बुक पर टिकी हैं। रेलवे के 11 सौ करोड़ से अधिक के पिटारे से अलीगढ़ को कुछ न कुछ मिलेगा। बजट में दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, कानपुर दिल्ली स्वर्ण शताब्दी, विक्रमशिला, दूरंतो एक्सप्रेस के ठहराव, अलीगढ़-गाजियाबाद-दिल्ली के बीच इंटरसिटी ट्रेन संचालन की मांग पूरी नहीं हो सकी, जिसकी वर्षो से मांग की जा रही है।

कुली भी निराश : रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कुली खुद को ग्रुप डी में शामिल होने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पहले उन्होंने कोरोना की मार झेली, अब बजट ने निराश कर दिया।

........

बजट में भले ही रेलवे को बड़ी धनराशि का प्राविधान किया गया हो, लेकिन अलीगढ़ को नई ट्रेन नहीं मिली है।

राजीव शर्मा, जवाहर नगर

यात्रियों को बजट में ठगा गया है। किराये में कमी नहीं की गई और यात्री सुविधाओं पर भी ध्यान नहीं दिया गया है ।

रामप्रकाश, सारसौल

रेल कर्मचारियों के लिए बजट में कुछ नहीं है । इनकम टैक्स में कोई रियायत नहीं दी गई है, उल्टे भत्ते, डीए बंद कर दिए हैं।

मृत्युंजय शर्मा, एनसीआरएमयू अलीगढ़

बजट में रेलवे के लिए क्या प्राविधान किया गया है। अलीगढ़ को क्या मिला, इसकी जानकारी पिक बुक से ही मिलेगी।

अजीत कुमार, सीपीआरओ, एनसीआर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.