Aligarh: छात्र को जलाने वाला आरोपी छात्र भेजा गया बाल सुधार गृह, स्कूल में मोबाइल-बाइक पर रोक
हाईस्कूल का छात्र बीते मंगलवार को साइकिल स्टैंड के पास खड़ा था। तभी हाईस्कूल में ही पढ़ने वाले शाहजमाल निवासी छात्र ने उसके बैग में आग लगा दी थी जिससे उसकी पीठ कमर बायां हाथ और कान झुलस गया था। छात्र के पिता मो. रहीश ने आरोपित के खिलाफ पेट्रोल छिड़कर जान से मारने की नीयत से आग लगाने का मुकमदा दर्ज कराया था।
By Jagran NewsEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Thu, 14 Sep 2023 04:04 PM (IST)
अलीगढ़, जागरण संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के राजा महेंद्र प्रताप सिंह सिटी हाईस्कूल में छात्र जलाने के आरोपित छात्र को पुलिस ने बुधवार को किशोर न्यायालय में पेश किया। यहां से उसे आगरा के बाल सुधार गृह भेज दिया गया। पुलिस ने स्कूल में जाकर सीसीटीवी फुटेज भी देखे। वहीं, स्कूल प्रशासन ने स्कूल में मोबाइल व बाइक लाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।
हाईस्कूल में पढ़ाई कर रहा देहलीगेट क्षेत्र के एडीए कालोनी निवासी मो. कैफ मंगलवार को साइकिल स्टैंड के पास खड़ा था। तभी हाईस्कूल में ही पढ़ने वाले शाहजमाल निवासी छात्र ने उसके बैग में आग लगा दी थी। जिससे वह उसकी पीठ, कमर, बायां हाथ और कान झुलस गया।
कैफ के पिता मो. रहीश ने आरोपित के खिलाफ पेट्रोल छिड़कर जान से मारने की नीयत से आग लगाने का मुकमदा दर्ज कराया था। वहीं, पुलिस ने डीजल से जलाने की बात कही थी। इंस्पेक्टर बन्नादेवी प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपित छात्र को बाल सुधार गृह भेज दिया है। स्कूल से छात्रों की उम्र, कक्षा आदि की जानकारी ली गई है। सीसीटीवी कैमरों में कुछ नहीं दिखा है। विवेचना की जा रही है।
यहां भी पढ़ें: Aligarh News: AMU के 10वीं छात्र को जान से मारने की कोशिश, साथी ने डीजल छिड़ककर लगाई आग, स्कूल ने किया निलंबित
इंस्पेक्टर ने बताया कि एक दिन पहले भी छात्रों के बीच विवाद हुआ था। तब पीड़ित छात्र ने आरोपित छात्र के बैग को प्रकाल से फाड़ दिया था। उसके बैग को लाइटर से जलाया था। इसी से गुस्साए छात्र ने बदला लेने के नीयित से आग लगा दी।
यहां भी पढ़ें: Aligarh: शादी के दो महीने बाद 'बाप' बन गया दूल्हा, दुल्हन ने दिए ऐसे तीन झटके; बोला- मैं बर्बाद हो गया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।माोबाइल लाने पर एक सप्ताह का होगा निलंबन
प्रधानाचार्य स्कूल के प्रधानाचार्य सैयद तनवीर नवी ने बताया कि बुधवार को प्रार्थना के समय ही छात्रों से कहा गया वह मोबाइल, बाइक व स्कूटर लेकर स्कूल न आएं। अगर कोई मोबाइल लेकर आया तो उसका एक सप्ताह के लिए निलंबित किया जाएगा। सुबह आठ बजे के बाद किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कुछ छात्रों की दीवार लांघकर स्कूल आने की भी शिकायत है। उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह भी पता चला है कि आरोपित छात्र ने स्कूल के बाहर खड़ी बाइक से पेट्रोल निकाल कर आग लगाई थी। इसलिए छात्रों को बाइक से आने से पूरी तरह से रोक लगा दी है। स्कूल के बाहर किसी की बाइक खड़ी होती है तो पुलिस शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।