Move to Jagran APP

Aligarh Muslim University : एएमयू ईसी की बैठक आज, बजट में कटौती को लेकर होगा विचार

Aligarh Muslim University अलीगढ़ मुस्‍लिम यूनिवर्सिटी में इस बार सरकार की ओर से जो बजट दिया गया है वह 15 प्रतिशत कम है। इसको लेकर आज एक्‍जीक्‍यूटिव काउंसिल की मीटिंग है। जिसमें बजट आवंटन को लेकर विचार किया जाएगा।

By Anil KushwahaEdited By: Updated: Sat, 23 Jul 2022 06:49 AM (IST)
Hero Image
Aligarh Muslim University : एएमयू में आज एक्‍जीक्‍यूटिव काउंसिल की बैठक होगी।
अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Aligarh Muslim University (एएमयू) executive council की मीटिंग शनिवार को 11 बजे एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लाक स्थित सभागार में होगी। इसमें विश्वविद्यालय के बजट में कटौती को लेकर विचार किया जाएगा, साथ ही अन्य विषयों पर चर्चा होगी। बजट आवंटन को देखते हुए इस मीटिंग को अहम माना जा रहा है।

यह है मामला

Aligarh Muslim University (एएमयू) को पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस साल 15 प्रतिशत कम बजट मिला है। Jawaharlal Nehru University और Jamia Millia Islamia व Banaras Hindu University

का भी बजट कम हुआ है। केंद्रीय विश्वविद्यालयों को केंद्र सरकार से मिलने वाले बजट को लेकर केरल के MP TN Pratapan ने लोकसभा में सवाल किया था। जिस पर मंत्रालय ने नौ साल में जारी हुए बजट का हवाला देते हुए जवाब दिया। एमएयू का बजट कम होने पर कैंपस में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

यह मिला जवाब

Ministry of Education में राज्य मंत्री डा. सुभाष सरकार की ओर से लोकसभा में दिए जवाब में 2014-15 से इस साल जून तक जारी हुए अनुदान की पूरी जानकारी दी है। एएमयू की बात करें तो वित्तीय वर्ष 2014-15 में एएमयू को 673.98 करोड़ बजट मिला था। इसके बाद से बजट में लगातार वृद्धि होती गई। 2020-21 में सर्वाधिक 1520.10 करोड़ का बजट केंद्र सरकार से मिला। 2021-22 में बजट घट कर 1214.63 रह गया। इस साल 30 जून 2022-23 में उससे भी कम बजट मिला। यूनिवर्सिटी को अभी तक 302.32 करोड़ ही बजट मिला है।

इसी तरह जेएनयू काे भी 2021-22 में मिले 407.47 करोड़ से घटकर 124.71 करोड़ जारी हुआ है। इसी वित्तीय वर्ष में जामिया मिलिया इस्लामिया का बजट 411.10 करोड़ की जगह 105.95 करोड़ जारी हुआ। बीएचयू का बजट भी 1303.01 करोड से घटकर 325.29 करोड़ मिला है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।