AMU के नए प्रॉक्टर वसीम अली बोले,छात्रों पर एक्शन ठीक नहीं Aligarh News
नवागत प्रॉक्टर प्रो.मोहम्मद वसीम अली ने कहा कि हर बात पर छात्रों पर एक्शन ठीक नहीं हैं। जब सिर से पानी उतर जाए तब ही कार्रवाई होनी चाहिए।
By Sandeep SaxenaEdited By: Updated: Wed, 05 Feb 2020 02:47 PM (IST)
अलीगढ़ [जेएनएन]: नवागत प्रॉक्टर प्रो.मोहम्मद वसीम अली ने कहा कि हर बात पर छात्रों पर एक्शन ठीक नहीं हैं। जब सिर से पानी उतर जाए, तब ही कार्रवाई होनी चाहिए। चार्ज संभालने के बाद बाबे सैयद पर छात्रों के बीच पहुंचे प्रॉक्टर ने कहा कि कैंपस का माहौल बेहतर बनाना ही मकसद है। इसके अलावा वीमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. नईमा खातून गुलरेज ने उन्हें समझाया कि किसी पर कार्रवाई नहंी हुई है, यह अफवाह है। तब छात्राएं मानीं।
पढ़ाई को न भूलें छात्रनवागत प्रॉक्टर प्रो.मोहम्मद वसीम अली ने कहा कि छात्रों को कक्षाओं में जाना चाहिए। धरना देना उनका अधिकार है, लेकिन पढ़ाई को भी नहीं भूलना होगा। छात्रों ने भी प्रॉक्टर के सामने कई मांगें रखीं। इनमें बवाल के दौरान जब्त की गईं बाइकों को मुक्त कराना, छात्रों पर दर्ज मुकदमे वापस लेना आदि शामिल हैं।
ये नए प्रॉक्टर प्रो. वसीम की खासियतप्रो. वसीम एएमयू कोर्ट, एकेडमिक काउंसिल, विधि विभाग तथा महिला अध्ययन केंद्र के बोर्ड ऑफ स्टडीज के सदस्य समेत कई पदों पर रहे हैं। प्रॉपर्टी तथा वक्फ विभाग के मेम्बर इंचार्ज भी हैं। 20 वर्ष से अधिक समय का शैक्षणिक अनुभव प्राप्त हैं।
एएमयू छात्रों का धरना खत्म, छात्राओं का हंगामा
एएमयू के पॉलिटेक्निक (ब्वॉयज) में कक्षाओं का बहिष्कार कर धरने पर बैठे छात्र मंगलवार का मान गए। छात्रों ने जो मांगें रखी थीं उन्हें पूरा कराने का शिक्षकों ने भरोसा दिया। वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने मंगलवार सुबह कॉलेज के गेट से बाहर निकल कर हंगामा काटा। उनकी शिकायत थी कि पिछले दिनों हुए प्रदर्शन में भाग लेनी वाली स्कूल की छात्राओं पर इंतजामिया ने कार्रवाई की है। वीमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. नईमा खातून गुलरेज ने उन्हें समझाया कि किसी पर कार्रवाई नहंी हुई है, यह अफवाह है। तब छात्राएं मानीं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।