AMU स्टूडेंट को समलैंगिक एप पर फंसाया, निर्वस्त्र कर अप्राकृतिक संबंध बनाने का प्रयास; चार गिरफ्तार
समलैंगिकों के लिए बने ग्रिंडर एप पर एक नाबालिग एएमयू छात्र को फंसाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने छात्र को कमरे में ले जाकर निर्वस्त्र किया और मारपीट करते हुए अप्राकृतिक संबंध बनाने का प्रयास किया। गिरफ्तार आरोपितों में निशात बाग का सगीर जाकिर नगर गली नंबर 19 का हफीज जौहराबाग का शाहरुख और धौर्रा माफी का जकी शामिल है।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। Aligarh News: समलैंगिकों के लिए बने ग्रिंडर एप पर लोगों को फंसाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
आरोपितों ने एएमयू के एक नाबालिग छात्र को एप के माध्यम से झांसे में लिया। एक कमरे में ले जाकर उसे निर्वस्त्र कर दिया। मारपीट करते हुए अप्राकृतिक संबंध बनाने का प्रयास किया। फिर वीडियो बनाकर प्रसारित करने की धमकी दी और 50 हजार रुपये मांगे। एटीएम कार्ड का पिन पूछा और 12 हजार रुपये निकाल दिए, तब जाकर उसे छोड़ा।
बुलंदशहर के जहांगीराबाद क्षेत्र के एक गांव का नाबालिग एएमयू के स्कूल में 12वीं का छात्र है। उसने मुकदमे में कहा है कि सात नवंबर को जकरिया मार्केट स्थित नाले की पुलिया के पास से दो लोग जबरन बहला-फुसलाकर ले गए। दोनों आपस में अपना नाम शाहरुख व हाफिज पुकार रहे थे। एक कमरे में ले जाकर छात्र को निर्वस्त्र कर दिया।
अप्राकृतिक संबंध बनाने का किया प्रयास
आरोप है कि अप्राकृतिक संबंध बनाने का प्रयास किया। गालीगलौज करते हुए डंडे से मारपीट की। इसी बीच कमरे में दो व्यक्ति और आ गए, जिनमें से एक सगीर नाम का लड़का वीडियो बना रहा था। उन्होंने भी मारपीट की। ब्लैकमेल करते हुए बोले कि तुम्हारी वीडियो प्रसारित कर देंगे, नहीं तो 50 हजार रुपये दो। इस दौरान मारपीट करते रहे। जान से मारने की धमकी दी।
छात्र के केनरा बैंक के एटीएम कार्ड का पिन पूछकर रुपये निकाल लिए। कहा कि पुलिस को सूचना दी तो जान से मार देंगे। डर के चलते छात्र ने शिकायत नहीं दी थी।ये भी पढ़ेंः कुंदरकी में जमने लगा चुनावी रंग, सांसद चंद्रशेखर ने भरी हुंकार; बोले- गांव में कोई आईडी मांगने आए तो भगा देना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।