Move to Jagran APP

AMU News: जामिया मिलिया की शिक्षक के निलंबन के विरोध में उतरे AMU शिक्षक, ये है मामला

AMU teachers protest दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की शिक्षक प्रो. सोन्या सुरभि गुप्ता के निलंबन के विरोध में एएमयू शिक्षक सामने आए हैं। उन्होंने कुलपति से मांग की है कि उन्हें बिना शर्त बहाल किया जाए।

By Santosh SharmaEdited By: Sandeep kumar SaxenaUpdated: Thu, 24 Nov 2022 09:06 PM (IST)
Hero Image
एएमयू शिक्षकों जामिया मिलिया विवि की निलंबित प्रो सुरभि की बहाली की मांग की।
अलीगढ़, जागरण संवाददाता। दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की शिक्षक प्रो. सोन्या सुरभि गुप्ता के निलंबन के विरोध में एएमयू शिक्षक सामने आए हैं। उन्होंने कुलपति से मांग की है कि उन्हें बिना शर्त बहाल किया जाए। वे जामिया टीचर्स एसोसिएशन(जेटीए) के चुनाव की मुख्य चुनाव अधिकारी हैं। एएमयू शिक्षकों का कहना है कि जेटीए शिक्षकों की अपनी संस्था है। उन्हें चुनाव प्रकिया से नहीं रोक सकते हैं।

कार्यालय में लगा दिया ताला 

स्टाफ क्लब में हुई बैठक में डा. ओबेद अहमद सिद्दीकी ने बताया कि उन्हें सचिव ने चुनाव अधिकारी बनाया है। जोकि नियमानुसार है। प्रशासन ने उन्हें चुनाव अधिकारी बनाने पर ही निलंबित कर दिया है और एसोसिएशन के कार्यालय पर ताला डलवा दिया है। यह मनमानी है। एएमयू शिक्षकों ने फेडरेशन ऑफ सेंट्रल यूनिवर्सिटी 'टीचर्स एसोसिएशन (फेडकुटा) से मांग की है कि वे प्रो. गुप्ता की बहाली के लिए संघर्ष करे। एएमयू शिक्षक उनके साथ हैं। बैठक में प्रो. आफताब आलम, डा. अशरफ मतीन, डा. जमील, डा. इरशाद व अन्य शिक्षक मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।