Move to Jagran APP

युवती को भगाने के आरोपित पर पुलिस की मेहरबानी से लोगों में आक्रोश, थाने में हंगामा, जानिए पूरा मामला Aligarh news

गभाना थाना क्षेत्र के कटरा मोड़ से दो दिन पूर्व संप्रदाय विशेष के युवक दादी के साथ जा रही एक युवती को जबरन बाइक पर बिठाकर ले गए। आरोप है कि पीड़ित पक्ष की पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की और मामले में टाल-मटोल किया जा रहा था।

By Anil KushwahaEdited By: Updated: Wed, 09 Jun 2021 03:01 PM (IST)
Hero Image
आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर थाने में हंगामा करते भाजपाई।
अलीगढ़, जेएनएन। गभाना थाना क्षेत्र के कटरा मोड़ से दो दिन पूर्व संप्रदाय विशेष के युवक दादी के साथ जा रही एक युवती को जबरन बाइक पर बिठाकर ले गए। आरोप है कि पीड़ित पक्ष की पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की और मामले में टाल-मटोल किया जा रहा था। प्रकरण की जानकारी पर गुस्साए भाजपाईयों ने बुधवार को थाने में पहुंचकर दोषियों की गिरफ्तारी व युवती की बरामदगी की मांग को लेकर जमकर हंगामा काटा। पुलिस के कार्रवाई के आश्वासन पर रिपोर्ट दर्ज कर लेने के बाद ही वे शांत हुए।

आठ अप्रैल 2017 का मामला

थाना जवां की बरौली चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति का कहना है कि आठ अप्रैल 2017 को उसकी नाबालिग बेटी को संप्रदाय विशेष के इमरान व गुलाबुद्​दीन उठाकर ले गए थे। मामला कोर्ट में ट्रायल पर चल रहा है। एक आरोपित गुलाबुद्​दीन पिछले दिनों ही जेल से जमानत पर छूटकर आया है। आरोप है कि बेटी अपनी दादी के साथ चंडौस थाना क्षेत्र के गांव पहावटी में अपनी रिश्तेदारी में जा रही थी। बरौली से टेंपो में बैठकर कटरा मोड़ पहुंची। यहां से दूसरा टेंपो के इंतजार में खड़ी हुई थी, तभी गुलाबुद्​दीन आदि वहां आ पहुंचे और बेटी को जबरन बाइक पर बिठाकर ले गए। दादी ने आरोपित गुलाबुद्​दीन को पहचान लिया। आरोप है कि मामले में गभाना पुलिस को जानकारी दी गई, लेकिन दो दिन में पुलिस ने न मुकदमा दर्ज किया और न ही कोई कार्रवाई की। पीड़ित पक्ष ने मामले में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गौरव शर्मा, महानगर मंत्री संजू बजाज, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मुकेश लोधी, ब्रज क्षेत्र मंत्री अनीता जैन, धर्मेंद्र चौधरी, पूर्व उपाध्यक्ष शल्यराज सिंह, मंडल अध्यक्ष गभाना महेश चंद्र शर्मा आदि को अवगत कराया।

पीड़ितों के साथ भाजपाइ पहुंचे थाने

इस पर पीड़ित पक्ष के साथ भाजपाई थाने में पहुंच गए। उन्होंने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए युवती की बरामदगी व दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग काे लेकर हंगामा व नारेबाजी करना शुरू कर दिया। इस दौरान उनकी एसएसआइ बिजेंद्र शर्मा से तीखी नोंक-झोंक हो गई। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही आरोपितोंं की गिरफ्तारी व युवती की जल्द बरामदगी का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर मामला शांत हो सका। इंस्पेक्टर सुबोध कुमार उपाध्याय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।