Move to Jagran APP

शहर में ताबड़तोड़ लूट करने वाले गिरोह सक्रिय, बदमाशों की तलाश में पुलिस Aligarh News

उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में बदमाशों के गिरोह सक्रिय हैं। शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के पांच सदस्यों के पकड़े जाने के बाद पुलिस अब गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Updated: Thu, 09 Sep 2021 07:23 AM (IST)
Hero Image
पुलिस को गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश है, जिसके लिए टीमें लगी हुई हैं।
अलीगढ़, जेएनएन। उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में बदमाशों के गिरोह सक्रिय हैं। शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के पांच सदस्यों के पकड़े जाने के बाद पुलिस अब गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है। पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ के बाद पुलिस को लग रहा है कि गिरोह में कुछ और बदमाश शामिल हो सकते हैं। इसके लिए सर्विलांस की टीम को सक्रिय किया गया है। खास बात यह है कि 14 सितंबर को अलीगढ़ में पीएम मोदी व सीएम योगी भी आ रहे हैं। आरोपित इरशाद गिरोह का सरगना है, जो क्वार्सी थाने से पहले भी जेल जा चुका है। 

यह हैं हालात

13 अगस्त को महावीर पार्क कालोनी निवासी इंद्रा गुप्ता से बदमाशों ने पर्स लूटने का प्रयास किया था। घटना उस वक्त हुई थी, जब वह अपने स्कूल के लिए निकल रही थीं। विरोध करने पर बदमाश ने गोली चला दी थी। इस घटना में सर्विलांस समेत तीन टीमें लगाई गई थीं। मंगलवार को इंस्पेक्टर विजय सिंह की टीम ने इकरा पुलिया के पास से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनके नाम रामनगर निवासी इरशाद, नगला पटवारी निवासी सद्दाम, इस्लाम नगर निवासी जुबेर, जमालपुर निवासी आमिर व मौलाना आजाद नगर निवासी शाकिर हैं। इनके कब्जे से दो तमंचे, दो चाकू, तीन मोबाइल, स्कूटी, बाइक व लूटे गए 9100 रुपये बरामद किए गए हैं। लेक्चरर के साथ हुई घटना में इरशाद व शाकिर शामिल थे। इरशाद ने कैप पहन रखी थी। उसी ने गोली चलाई थी।आरोपितों ने क्वार्सी, सिविल लाइन व बन्नादेवी में लूट व लूट के प्रयास की आठ घटनाअों को कबूला है। आरोपित इरशाद गिरोह का सरगना है, जो क्वार्सी थाने से पहले भी जेल जा चुका है। इरशाद के खिलाफ गोवध अधिनियम समेत कुल नौ मुकदम दर्ज हैं। इसके खिलाफ गुंडा एक्ट में भी कार्रवाई हो चुकी है। पुलिस को गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश है, जिसके लिए टीमें लगी हुई हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।