Move to Jagran APP

Doctors Day पर घोषित की साल की नई थीम, क्‍या है थीम की खासियत, पढ़ें विस्‍तृत खबर

डॉ भरत कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि जीवन बचाने के लिए डाक्‍टर दिन रात काम करते रहते हैं। पूरी दुनिया ने कोविड-19 के प्रकोप के दौरान देखा की चिकित्सकों ने किस प्रकार महामारी का सामना करते हुए सबसे आगे खड़े होकर नेतृत्व किया।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Updated: Fri, 01 Jul 2022 07:42 PM (IST)
Hero Image
प्राइमरी हेल्थ सेंटर पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
अलीगढ़, जागरण संवाददाता। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन अलीगढ़ शाखा ने राष्ट्रीय  चिकित्सक दिवस के उपलक्ष में शुक्रवार को ताला नगरी स्‍थित प्राइमरी हेल्थ सेंटर पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर विजय पाल, अध्यक्ष डॉक्टर जयंत शर्मा एवं डॉ  विपिन गुप्ता ने संयुक्‍त रूप से किया।

फैमिली डाक्‍टर आन द फ्रंट लाइन

इस मौके पर सचिव डॉक्टर आयुष कुमार ने कहा भारतीय संस्कृति में डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है। चिकित्सक के महत्व को दर्शाने के लिए हर साल एक जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। इस दिन प्रख्यात चिकित्सक और बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ बीसी रॉय की जयंती एवं पुण्यतिथि भी होती है। डॉ भरत कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि यह दिन स्वास्थ्य की देखभाल करने वाले चिकित्सकों के अथक प्रयास और मेहनत को दर्शाने के लिए चिह्नित किया जाता है,  जो जीवन बचाने के लिए दिन रात काम करते रहते हैं। पूरी दुनिया ने कोविड-19 के प्रकोप के दौरान देखा की चिकित्सकों ने किस प्रकार महामारी का सामना करते हुए सबसे आगे खड़े होकर नेतृत्व किया। इस वर्ष की थीम" फैमिली डॉक्टर ऑन द फ्रंट लाइन" हैं। डॉ भरत ने बताया कि शिविर में शुगर ब्लड प्रेशर ,बी एम आई आदि की जांच की गई । इस शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन ,टीवी एवं चेस्ट रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, जनरल सर्जन ,नेत्र रोग विशेषज्ञ ,ई एन टी विशेषज्ञ ,त्वचा रोग विशेषज्ञ आदि चिकित्सकों ने परामर्श दिया साथ ही जरूरत के अनुसार निशुल्क दवाई भी वितरित की। 

ये रहे मौजूद

इस दौरान डॉ विजय पाल, डॉ भरत कुमार वार्ष्णेय ,डॉक्टर जयंत शर्मा, डॉ विपिन गुप्ता, डॉ एस पी सिंह,  डॉ सुवेक वार्ष्णेय , डॉक्टर आलोक कुलश्रेष्ठ डॉक्टर वाई के द्विवेदी डॉ विपिन गोयल डॉक्टर संजीव गर्ग, डॉ डॉक्टर सुनील यशोमति, डॉक्टर ए के सिंह ,डॉक्टर मीनाक्षी सूद डॉ नीती गोयल, डॉ अभिषेक कुमार सिंह डॉक्टर अवधेश भारद्वाज, डॉ पवन वार्ष्णेय,डॉक्टर सागर वार्ष्णेय, डॉक्टर दिनेश गुप्ता डॉक्टर मयूर मनी, डॉ रवि सूद, डॉक्टर निखिल शर्मा ,डॉ अनूप कुमार, डॉ प्रशांत शुक्ला डॉ संजय तायल  डॉ मयंक मनी, डॉ महेश वार्ष्णेय ,डॉ सौरभ वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।