Bharat Jodo Yatra: अलीगढ़ में सरकार पर गरजे राहुल, 'अडाणी काट रहे जेब, शाह छोड़ रहे ED-CBI, देश के दिल, आत्मा और DNA में मोहब्बत'
Bharat Jodo Yatra In Aligarh राहुल और प्रियंका करीब दो घंटे अलीगढ़ में रहे। यात्रा जमालपुर से शुरू होकर शमशाद मार्केट तस्वीर महल तक निकली। यहां से काफिला जेल पुल जीटी रोड सूटमिल खैर रोड से हाईवे पर पहुंचकर हाथरस की ओर रवाना हो गया। राहुल ने कहा कि गांव के बच्चे नौकरी की तैयारी करते हैं उन्हें रोजगार नहीं मिलता।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। पश्चिमी उत्तर प्रदेश व ब्रज को साधने निकले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा देश में दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों आदिवासियों की कुल आबादी 90 प्रतिशत हैं, जिन्हें न्याय दिलाने के लिए ही एक साल पहले भारत जोड़ो यात्रा शुरू की।
इस आबादी से न तो देश की सबसे बड़ी 200 बड़ी कंपनियों में मालिक हैं। मैनेजमेंट में भी हिस्सेदारी शून्य है। जनता बताएं देश की मीडिया कंपनियों के मालिक कौन है? यहां आपको भागीदारी नहीं चाहिए तो आपसे पूछता हूं प्राइवेट अस्पतालों और डॉक्टरों की लिस्ट निकालो उसमें आपकी भागीदारी क्या है। खुद ही जवाब दिया शून्य।
अलीगढ़ में जनसभा को किया संबोधित
अलीगढ़ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान शमशाद मार्केट पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने हिंदुस्तान में पिछड़े लोगों की आबादी का ब्योरा प्रस्तुत किया। राहुल ने कहा कि देश का बजट तैयार करने वाले 90 फीसद इस हैं, उसमें आपकी भागीदारी मात्र सात प्रतिशत है। यूपी के बजट को 62 अफसर कंट्रोल करते हैं, उसमें ओबीसी को मात्र चार और दलितों की छह प्रतिशत बजट मिलता है। फिर समझाया कि नब्बे प्रतिशत लोग का मनरेगा मजदूर, दिहाड़ी मजदूर या सफाई कर्मचारी हैं।राहुल ने कहा कि जेलों की लिस्ट निकालिए, उन में भी दलित, ओबीसी आदिवासी व गरीब ही बंद मिलेंगे। यह सरकार अरबपतियों का कर्ज माफ कर सकती है किसानों का नहीं। छोटा व्यापारी जीएसटी और नोटबंदी से खत्म हो गया, मोदी सरकार ने सब कुछ अदानी को दे दिया।
अग्निवीर योजना पर कहा...
सरकार की अग्नि वीर योजना पर सवाल उठाते हुए राहुल ने कहा कि लाखों युवा सुबह उठकर रनिंग और पुशअप करने जाते हैं, इस उम्मीद से कि वह सेना में जाकर देश की सेवा करेंगे। नरेंद्र मोदी की अग्निवीर योजना में दो तरह के शहीद होंगे। अग्निवीर के शहीद होने पर उसका शव घर भेजा जाएगा, घर वालों को कोई पेंशन या आर्थिक मदद नहीं मिलेगी, कितने शर्म की बात है। चार में से तीन अग्निवीर को निकाल दिया जाएगा, वो भी पिछड़े वाले होंगे।Read Also: Expressway Accident News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक में घुसी कार, कोलकाता के चार युवकों की मौत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।