'सीएम योगी के पेट में दर्द हो रहा है, इन्हें जैसे ही भनक लगी तो इन लोगों ने'... अलीगढ़ में अखिलेश ने सरकार को घेरा
अखिलेश यादव ने अलीगढ़ में अपनी जनसभा में भाजपा पर कड़े प्रहार किए। अखिलेश ने कहा कि यह लोग कहते थे रुपये और डॉलर की कीमत बराबर कर देंगे। वो तो बराबर हुई नहीं बल्कि सोना और महंगा हो गया। यह लोग सोनी की कीमत को ही काबू नहीं कर पाए। अखिलेश ने कहा कि पहले जिस तरह आर्मी की भर्तियां निकलती थीं अब भर्तियां कम हो गई हैं।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। अलीगढ़ में सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने जनता को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान अखिलेश ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीडीए के बारे में नहीं जानते हैं। इन्होंने जो फुल फॉर्म बताया है उसमें एच कहां से आ गया है। पीडीए के नारे से अब इनके पेट में दर्द हो रहा है। अखिलेश ने इस दौरान नौकरी, महंगाई और किसानों के मुद्दों पर भाजपा को घेरा। उन्होंने सीएम योगी को लेकर भी जमकर भाजपा को घेरा। अखिलेश ने कहा कि इनके सारे वादे झूठे साबित हुए। जनता इनकी सच्चाई जान चुकी है।
'भाजपा के लोग घबराए हुए हैं'
अखिलेश यादव ने कहा कि जब से पीडीए का नारा चला है तब से भाजपा के लोग घबराए हुए हैं। इनके पास किसी सवाल का जवाब नहीं है। सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि इलाहाबाद में हजारों की संख्या में छात्र धरने पर बैठे हुए हैं। आखिरकार सरकार किस तरह का परीक्षा में बदलवा चाहती है।
'संविधान को छेड़ नहीं सकते'
अखिलेश ने कहा कि ये संविधान को ये छेड़ नहीं सकते। ये संविधान स्वीकार नहीं करते। ये कहते हैं इस यूनिवर्सिटी में आरक्षण क्यों नहीं हैं। हम कहते हैं देश की यूनिवर्सिटियों में आरक्षण क्यों नहीं है। अगर उन्हें एक यूनिवर्सिटी याद आ रही है तो देश की सभी यूनिवर्सिटियों का बता दो कि आरक्षण क्या है वहां पर। सच्चाई यह है कि 15 प्रतिशत भी पीडीए परिवार के लोग नौकरी नहीं ले पा रहे हैं। जो बड़ी नौकरियां हैं, उनमें भेदभाव हो रहा है। ये लंबी लड़ाई है। संविधान बचाने का काम हम लगातार करते रहेंगे।इन लोगों की सोच नकारात्मक : अखिलेश
अखिलेश ने कहा कि यह नकारात्मक लोग हैं। एनडीए के लोग नकारात्मक हैं। एन का मतलब नकारात्मक है। पीडीए में पी पाजिटिव लोग हैं। यही हमारा नारा है। हमने युवाओं को आगे बढ़ने के लिए लेपटॉप दिया। वह अभी खराब नहीं हुआ है। इन लोगों ने नकल की। लैपटाॅप छोटा कर दिया। वस्त्रों से कोई योगी नहीं होता, विचारों से होता है। यह कलयुग है। सब उल्टापुल्टा हो रहा है। साधु संत भी ज्यादा बोल रहे हैं। इसलिए आप लोग सावधान रहना। ये झूठ का सहारा लेते हैं। सरकार की जगह बुलडोजर चला रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट को बधाई देंगे कि बुलडोजर गैराज में खड़ा कर दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।