Move to Jagran APP

Chitragupta Jayanti 2022: कलम के धनी कायस्‍थ समाज के लोगों का हर क्षेत्र में वर्चस्‍व कायम

Chitragupta Jayanti 2022 पाप और पुण्‍य का लेखाजोखा रखने वाले भगवान चित्रगुप्‍त जयंती गुरुवार को हर्षोउल्‍लास के साथ मनाई गई। अखिल भारतीय कायस्‍थ महासभा द्वारा आयोजित केपी इंटर कालेज में चित्रगुप्‍त पूजा की गई। इसमें Kayastha Samaj के लोगों ने भाग लिया।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Updated: Thu, 27 Oct 2022 10:36 PM (IST)
Hero Image
अखिल भारतीय कायस्‍थ महासभा द्वारा आयोजित केपी इंटर कालेज में चित्रगुप्‍त पूजा की गई।
अलीगढ़, संदीप सक्‍सेना । पाप और पुण्‍य का लेखाजोखा रखने वाले भगवान चित्रगुप्‍त जयंती Chitragupta Jayanti गुरुवार को हर्षोउल्‍लास के साथ मनाई गई। अखिल भारतीय कायस्‍थ महासभा द्वारा आयोजित केपी इंटर कालेज में चित्रगुप्‍त पूजा Chitragupta Puja की गई। इसमें कायस्‍थ समाज Kayastha Samaj के बुद्धजीवि, समाजसेवी, पत्रकार एवं युवाओं ने शिरकत की। इस अवसर पर वक्‍ताओं ने कहा Kayastha Samaj कायस्‍थ समाज के लोगों का हर क्षेत्र में वर्चस्‍व कायम हैं। सभी क्षेत्रों में कायस्‍थ आगे बढ़ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- Chitragupta Puja 2022: यम द्वितीया पर मंत्र से करें चित्रगुप्त पूजा, व्‍यापारियों केे लिए विशेष महत्‍व

Corona ने बहुत कुछ सिखाया, नौकरी देने वाले बनें Kayastha Samaj

वक्‍ताओं ने कहा कोरोना ने बहुत कुछ सिखा दिया है। उस दौर का भुलाया नहींं जा सकती। इसलिए जरूरत है कि कायस्‍थ उदयोग क्षेत्र में आगे आएं। नौकरी देने वाले बने। राजनीति में भी बढ़चढ़ कर भाग लें। मेहनत के बलबूते पर एकजुटता के साथ आगे बढ़ें और समाज के लोगों की सहायता करें।   

 Deep Expo के निदेशकों का किया सम्‍मान

Deep Expo दीप एक्‍सपो के निदेशक निदेशक तरुण सक्सेना एव ललेश सक्सेना का कायस्थ महासभा की ओर से सम्‍मान किया गया। इस मौके पर दीप एक्सपो के निदेशक तरुण सक्सेना ने आश्‍वासन दिया कि वह केपी इंटर कालेज की तरक्‍की के लिए हर संभव सहायता देने काेे तैयार हैं। इसके लिए उन्‍होंने प्रस्‍ताव मांगा। बताते चलें कि सेना के लिए प्रोडक्‍ट तैयार करने वाली दीप एक्‍सपो की एक यूनिट डिफेंस कारीडोर में लग रही है। इसके अलावा जिम्‍मबावे में भी यूनिट कार्यरत है।  

विधि विधान से किया Chitragupta Pujan

कार्यक्रम के शुरू में आगरा रोड स्थित केपी इंटर कालेज में श्री चित्रगुप्त महाराज जी का पूजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम श्री चित्रगुप्त महाराज  Chitragupta Maharaj की प्रतिमा को दूध दही शहद गंगाजल से स्नान कराया गया। उसके बाद चित्रगुप्त महाराज जी का श्रृंगार किया गया। कायस्थ परिवार के लोगों ने हवन पूजन कार्यक्रम एवं  Chitragupta Maharaj चित्रगुप्त महाराज की आरती कर उनका आशीर्वाद लिया। पंडित सुशील शर्मा ने कलम दवात का पूजन कराया। सभी सदस्यों को कलम का वितरण भी किया गया।

Chitragupta Pujan में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में अखिल भारतीय कायस्‍थ महासभा के जिला अध्यक्ष अशोक सक्सेना, राष्ट्रीय सचिव तरुण सक्सेना ,जिला महामंत्री डॉ रजत सक्सेना, देवेंद्र सक्सेना, सुभाष सक्सेना,हरेंद्र जौहरी,अभिषेक सक्सेना, विकास सक्सेना,राजा सक्सेना,मोंटू पिल्लई,प्रदीप रायजादा,सी ए अतुल प्रकाश, पंकज सक्सेना,आनंद सक्सेना,कार्तिक सक्सेना,चिराग सक्सेना, प्रमोद कुलश्रेष्ठ,सुधाकर कुलश्रेष्ठ, अजय सक्सेना,शरद सक्सेना, अमित सक्सेना,अविनाश सक्सेना,संदीप सक्सेना,मुकेश सक्सेना, आदित्य सक्सेना,अर्जुन सक्सेना, अनुज सक्सेना,उमेश श्रीवास्तव, भांति जी,योगेश सक्सेना,आयुष सक्सेना, गौरव सक्‍सेना,अरविंद सरकार,मनोज सक्सेना,सनोज सक्सेना आदि मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।