Move to Jagran APP

गांधीपार्क में आज उपवास पर बैठेंगी शहर विधायक, पेयजल व अन्‍य व्‍यवस्‍थाएं न सुधरने पर दी थी चेतावनी

बीते दिनों अलीगढ़ की शहर विधायक मुक्‍ता राजा ने नगर आयुक्‍त को पत्र लिखकर अपने विधानसभा क्षेत्र में जलापूर्ति संबंधी जानकारी मांगी थी जो नहीं मिली। उन्‍होंने व्‍यवस्‍थाओं को सुधारने के लिए 19 अप्रैल तक का समय दिया था।

By Anil KushwahaEdited By: Updated: Wed, 20 Apr 2022 06:45 AM (IST)
Hero Image
शहर विधायक मुक्ता राजा बुधवार को गांधीपार्क में उपवास पर बैठेंगी।
अलीगढ़, जागरण संवाददाता। शहर विधायक मुक्ता राजा बुधवार को गांधीपार्क में उपवास पर बैठेंगी। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में पेयजल व अन्य व्यवस्थाएं न सुधरने पर नगर आयुक्त को पत्र लिखकर उपवास की चेतावनी दी थी।

व्‍यवस्‍था न सुधरने पर उपवास की दी थी चेतावनी

शहर विधायक ने नगर आयुक्त को लिखे पत्र में कहा था कि चार अप्रैल को अपने विधानसभा क्षेत्र में ट्यूबवेल, ओवरहेड टैंक, हैंडपंप आदि जलापूर्ति की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी मांगी थी, जो मिल नहीं सकी। ये नगर निगम की कार्यशैली का प्रत्यक्ष प्रमाण है। क्षेत्र में पेयजल, सफाई, पथ प्रकाश, निर्माण सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त हैं। इन व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए 19 अप्रैल काे समय दिया था। व्यवस्था न सुधरीं तो 20 अप्रैल को गांधीपार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष उपवास पर बैठने की चेतावनी दी। विधायक ने बताया कि नगर की ओर से जानकारी तो उपलब्ध करा दी गई, लेकिन व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं आया। इसलिए उपवास रखा जाएगा।

इनका कहना है

शहर विधायक ने जो जानकारी मांगी थीं, वे नगर आयुक्त के माध्यम से उपलब्ध करा दी गई हैं। पेयजल संबंधी शिकायतों का निस्तारण कराया जा रहा है। हेल्पलाइन नंबर सार्वजनिक किए गए हैं।

अनवर ख्वाजा, जीएम जल संस्‍थान

-------

छात्रों को बताए आग से बचाव के तरीके

अलीगढ़ । अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत मंगलवार को अग्निशमन केंद्र की ओर से राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल के पास प्रांगण में अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया। सीएफओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर एक मालवाहक जहाज में भीषण अग्निकांड हुआ था। इसमें 66 दमकल कर्मियों की जान चली गई थी। दिवगंत फायर कर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस और उसी दिन से एक सप्ताह तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। अग्निशमन केंद्र अधिकारी एसएन सिंह ने छात्रों को आग से बचाव से तरीके बताए। कला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय संस्था प्रबंधक अक्षत सिंह, प्रतिष्ठा सिंह, अध्यक्ष मोनिका सिंह, प्रधानाचार्य एमएल कौशिक, तरुण हितेषी, सुभम सिंह, विमलेश शर्मा, प्रतिक्षा सिंह आदि मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।