अलीगढ़ में कोचिंग संचालक ने किया भड़काऊ ट्वीट, गिरफ्तार
महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के एक कोचिंग संचालक ने ट्विटर पर भड़काऊ ट्वीट कर दिया। चार दिन बाद बुधवार को कुछ लोगों ने इसे री-ट्वीट करते हुए अलीगढ़ पुलिस को टैग किया तो खलबली मच गई। पुलिस ने तत्काल आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार लिया है।
By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Updated: Thu, 16 Jun 2022 07:10 AM (IST)
अलीगढ़, जागरण संवाददाता। महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के एक कोचिंग संचालक ने ट्विटर पर भड़काऊ ट्वीट कर दिया। चार दिन बाद बुधवार को कुछ लोगों ने इसे री-ट्वीट करते हुए अलीगढ़ पुलिस को टैग किया तो खलबली मच गई। पुलिस ने तत्काल आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार लिया है।
यह है मामलागांधीपार्क क्षेत्र के गांव गड़ियावली निवासी नवीन कुमार जादौन ने 11 जून को दोपहर 12ः28 बजे अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया। इसमें हथियार उठाने के साथ अन्य भड़काऊ बातें लिखी थीं। इस पर एक व्यक्ति ने अलीगढ़ पुलिस को टैग कर दिया। इसी तरह एक अन्य व्यक्ति ने भी अलीगढ़ पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई के बारे में पूछ लिया। इधर, पुलिस ने ट्विटर आइडी से भड़काऊ डालने पर तत्काल संज्ञान लिया और आरोपित नवीन के खिलाफ भावनाओं को भड़काने, भड़काऊ पोस्ट करने आदि संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि नवीन को विद्वेष फैलाने व शांति व्यवस्था प्रभावित करने के आरोप में याकूतपुर बंबा से गिरफ्तार किया गया है। नवीन धनीपुर मंडी के पास कोचिंग चलाता है। वह बच्चों को फिजिक्ट, केमिस्ट्री व बायोलाजी पढ़ाता है।
एनएसए तक की हो सकती है कार्रवाईएसएसपी कलानिधि नैथानी ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म (वाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, यू-ट्यूब, इंस्टाग्राम आदि) पर भड़काऊ पोस्ट, वीडियो, गलत टिप्पणी व शेयर करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। एसएसपी ने कहा कि टीमें लगातार इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म पर सतर्क निगरानी रख रही हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इंटरनेट मीडिया का संभलकर उपयोग करें, जिससे किसी की भावनाएं आहत न हों। अगर कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक सामग्री वाट्सएफ या फेसबुक आदि पर डालेगा या ग्रुप में अग्रसारित करेगा तो उसके खिलाफ आइपीसी की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए। उसके खिलाफ एनएसए तक की कार्रवाई भी की जा सकती है। ऐसे में किसी भी सूचना को सत्यापित जरूर कर लें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।