मिशेल मार्श के खिलाफ यूपी में मुकदमा! ट्रॉफी पर पैर रखने वाली फोटो पर बवाल, आरोप जानकर रह जाएंगे हैरान
वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के बाद उस पर पैर रखने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मिशेल मार्श के विरुद्ध देहली गेट थाने में तहरीर दी गई है। आरोप है कि मिशेल ने यह ट्रॉफी का अपमान किया है जिससे देश के 140 करोड़ लोगों के सम्मान को ठेस पहुंची है। यह तहरीर भ्रष्टाचार विरोधी सेना के अध्यक्ष केशव देव पंडित की ओर से दी गई है।
By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavUpdated: Tue, 21 Nov 2023 07:08 PM (IST)
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के बाद उस पर पैर रखने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मिशेल मार्श के विरुद्ध देहली गेट थाने में तहरीर दी गई है। आरोप है कि मिशेल ने यह ट्रॉफी का अपमान किया है, जिससे देश के 140 करोड़ लोगों के सम्मान को ठेस पहुंची है।
तहरीर में लिखी यह बात
यह तहरीर भ्रष्टाचार विरोधी सेना के अध्यक्ष केशव देव पंडित की ओर से दी गई है। इसमें कहा है कि 21 नवंबर को वह केवल विहार चौराहा स्थित अपने आवास कार्यालय पर मोबाइल फोन में समाचार देख रहे थे।
यहां उन्हें आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मिशेल मार्श का वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के ऊपर पैर रखे हुए फोटो दिखा, जो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा था। फोटो में मिशेल ट्राफी पर पैर रखकर खुशी जता रहे हैं।
‘मैं मानसिक पीड़ा में आ गया हूं’
उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप फाइनल मुकाबला जीता है। प्रधानमंत्री द्वारा ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, मगर खिलाड़ी मिशेल ने इसका अपमान किया। यह देखकर मुझे बहुत पीड़ा हुई। भावनाओं को ठेस पहुंची, जिससे मैं मानसिक पीड़ा में आ गया हूं। यह एक अपराध की श्रेणी में आता है।
प्रधानमंत्री व खेल मंत्री को भेजी कॉपी
केशव ने मिशेल के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की। कहा कि भारत के साथ उनके मैच को आजीवन प्रतिबंध भी किया जाए। इस दौरान भावेश शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, शिव कुमार, राम किशन, रवि सक्सेना उपस्थित रहे। इसकी प्रतिलिपि प्रधानमंत्री व खेल मंत्री को भेजी गई है।यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी के गांव को याेगी सरकार ने दिया पांच करोड़ रुपये का तोहफा, नक्शा भी तैयार; बस एक काम बाकी
यह भी पढ़ें: ड्रेसिंग रूम में पीएम मोदी ने थपथपाई पीठ, विश्व कप हारने पर मो. शमी से कही ये बात; खिलाड़ी ने साझा किया अनुभव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।