Move to Jagran APP

Rajiv Gandhi के जन्‍मदिवस पर कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि, गिनाईं उपलब्धियां

प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान देश की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विवेक बंसल ने राजीव गाँधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण करके उनको श्रद्धापूर्वक नमन किया I

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Updated: Sat, 20 Aug 2022 05:35 PM (IST)
Hero Image
हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विवेक बंसल ने श्रद्धापूर्वक नमन किया I
अलीगढ़, जागरण संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की जन्मतिथि पर शनिवार को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि। प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान देश की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। मैरिस रोड स्थित अयोध्या कुटी पर हुए कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विवेक बंसल ने राजीव गाँधी की तस्वीर पर माल्यार्पण करके उनको श्रद्धापूर्वक नमन किया I

Rajiv Gandhi के जीवन पर डाला प्रकाश

इस अवसर पर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए विवेक बंसल ने कहा कि राजीव जी की सोच काफ़ी दूरगामी थी। उन्होंने अपने शासनकाल में पंचायती राज प्रणाली को सशक्त बनाया था। ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवक्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिये स्थापित कराये गए जवाहर नवोदय विधालय उनकी ही देन है। उन्होंने जब सूचना तकनीकी के क्षेत्र में कंप्यूटर को जब बढ़ावा दिया तो जो लोग आज देश की सत्ता पर बैठे हैं उनके भारी विरोध के बावजूद अपनी उस योजना को परवान चढ़ाया I

Rajiv Gandhi की थी आनलाइन शिक्षा परिकल्‍पना

आज हर कोई देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी से लेकर निचले स्तर तक डिजिटल इंडिया की बात करते हैं तब वे लोग ये भूल जाते हैं कि वर्तमान समय में देश के अन्दर जो डिजिटल सिस्टम काम कर रहा है और वीडियो कांफ्रेंसिंग, ऑनलाइन शिक्षा, ऑनलाइन बैंकिंग, इ-पेमेंट आदि का जो तन्त्र चल रहा उसकी परिकल्पना राजीव गाँधी जी की ही देन है। अपने प्रधानमंत्री पद के कार्यकाल में अपनी इस परिकल्पना को साकार रूप देने के लिये।

अमर रहेंगे Rajiv Gandhi

उन्होंने वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित किया था, जिसके फलस्वरूप इस क्षेत्र में देश आज इस मुक़ाम पर देश को इक्कीसवीं सदी में ले जाने का वास्तविक श्रय उन्ही को है I ये बात कोई लाख छुपाने के बावजूद छुपा नहीं सकता उन्हें पं जवाहरलाल नहरू, लाल बहादुर शास्त्री जी, श्रीमती इंदिरा गाँधी जी, की जो विरासत मिली उसे उन्होंने काफ़ी सहेजकर रखा और अपने बुद्धिकौशल से सजाया संवारा उनके इस बुद्धिकौशल की वजह से उन्हें सदैव सम्मान की दृष्टि से देखा जायेगा I

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनों कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी, शाहिद खान, नदीम गफूर, मुकेश वार्ष्णेय, मोहम्मद सुहैल अख्तर, आनंद बघेल, मोहम्मद अनवार, बिजेंद्र सिंह बघेल, एजाज़ अल्वी, लटूरीमल अग्रवाल, मोहम्मद फ़ाज़िल, अरविन्द शर्मा पूर्व सभासद, शाहिद मलिक सभासद, बाबू खां, सुनील कुमार जाटव, अमजद अली सिद्दीकी, वसीम मलिक, डूंगर सिंह, हबीब मलिक, मोहम्मद सलमान, नीरेंद्र शर्मा, फ़िरोज़ शेरवानी, डा० ज़मीर अहमद, मुख्तार अहमद, खां, हुसैन रज़ा, तेजवीर सिंह बघेल, मोहम्मद दिलशाद, शकील खान, हरेन्द्र मित्तल, जावेद ज़फ़र, मुबश्शिर अली, साबिर खान, शहजाद आलम, जावेद अली, आदि थे I

संचार क्रांति के जनक थे Rajiv Gandhi

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जन्मतिथि कार्यक्रम में मेडिकल रोड स्थित कार्यालय पर उनके चित्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धाजंलि दी गई। कांग्रेसियो ने कहा कि राजीव गांधी को संचार क्रांति के लिए हमेशा याद किया जाता रहेगा । इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के सचिव परवेज़ अहमद, युवा कांग्रेस नेता अदीब हसन,मो साइम,साहिल,सोहेब,शुजात,असिम,आदि लोग मोज़ुद रहे।परवेज़ अहमद ने कहा देश को विकास और प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ाने में आपके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा है। समस्त देशवासी इसके लिए सदैव आपके ऋणी रहेंगे।

सादगी से मनाया जन्मदिवस

कांग्रेस सेवा दल के शहर अध्यक्ष शाहिद खान ने मोहल्ला नई बस्ती अपने कैंप कार्यालय के समीप पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का जन्मदिन सादगी से मनाया ।उनके चित्र पर माला चढ़ाकर उनको श्रद्धांजलि दी इस मौके पर सरदार हरजीत सिंह बग्गी कुंवर बासित अली खान रजी अहमद खान गोविंद वर्मा कलीम मोहम्मद इश्तियाक शमशाद सलमानी मोहम्मद इरफान वसीम अहमद आदि लोग उपस्थित रहे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।