Move to Jagran APP

Aligarh News : बिल्डर व खरीदारों के बीच सेतु का काम करेगी क्रेडाई, सभी की समस्‍याओं का होगा समाधान

Aligarh News कान्फेडरेशन आफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (क्रेडाई) बिल्‍डर व खरीदारों के बीच सेतु का काम करेेेेगा। जल्‍द ही उद्योग बंधु की तर्ज पर आवास बंधु की बैठक भी हुआ करेगी। इसमें बिल्‍डर अपनी बात रख सकेंगे।

By Anil KushwahaEdited By: Updated: Sun, 09 Oct 2022 04:56 PM (IST)
Hero Image
क्रेडाई का अलीगढ़ चैप्टर बिल्डर व खरीदारों के बीच सेतु का काम करेगा।
अलीगढ़, जागरण संवाददाता । Aligarh News : कान्फेडरेशन आफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (क्रेडाई) का अलीगढ़ चैप्टर बिल्डर व खरीदारों के बीच सेतु का काम करेगा। कोई भी प्लाट व फ्लैट खरीदार अनावश्यक उत्पीड़न होने पर इसमें शिकायत कर सकेगा। बिल्डरों का भी उत्पीड़न नहीं होने देगा। संगठन अफसरों से समस्याओं का समाधान कराएगा। जल्द ही जिला उद्योग बंधु की तर्ज पर आवास बंधु की बैठक भी हुआ करेगी। इसमें बिल्डर अपनी बात रख सकेंगे।

देशभर से करीब 13 हजार डेवलपर्स जुड़े

क्रेडाई के अलीगढ़ चैप्टर के संस्थापक ओजोन ग्रुप के चेयरमैन प्रवीण मंगला ने बताया कि संस्था 1999 से संचालित है। देशभर में करीब 13 हजार डेवलपर्स इससे जुड़े हैं। अलीगढ़ चैप्टर को यूपी क्रेडाई से मान्यता मिल चुकी है। क्रेडाई के माध्यम से शासन व जिला प्रशासन स्तर से बिल्डरों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। इससे आमजन को भी फायदा होगा। समय रहते सस्ते व गुणवत्ता परख आवास मिल सकेंगे। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों मंडलायुक्त ने एडीए उपाध्यक्ष की सहमति से बिल्डर्स की समस्याओं के समाधान करने के लिए प्रत्येक दो माह में एक बार आवास बंधु बैठक कराने की घोषणा की गई है। कुछ दिन पहले ही क्रेडाई अध्यक्ष संजीव मदान ने लखनऊ में प्रमुख सचिव से मुलाकात कर बिल्डरों की समस्याओं के समाधान के लिए मांग उठाई थी। इसके बाद शासन स्तर से सहमति दी गई है।

यह भी पढ़ें : Firozabad: बेटी की सलामती के लिए गुहार लगाता रहा पिता, पुलिस की लापरवाही के चलते दो साल बाद मिली मौत की खबर

क्रेडाई में इस तरह मिली जिम्मेदारी

संजीव मदान ओजोन अध्यक्ष, राकेश शर्मा हाथरस एक्जीक्यूटिव चेयरमैन, संजीव पाराशर ग्रीन पार्क उपाध्यक्ष, नरेंद्र सांगवान सचिव, राजेश कुमार मीतल रसिक टावर कोषाध्यक्ष, सुमित सर्राफ शेखर ग्रुप संयुक्त सचिव बनाए गए हैं। विक्रम सिंह वीपी इन्फ्राटेक, चिराग वार्ष्णेय गणपति शेल्टर्स, सुनील प्रकाश जीएसपी को सदस्य बनाए गए हैं। सीए विजय अग्रवाल, आर्किटेक्ट अजय कुमार खन्ना, कानूनी सलाहकार विमल अग्रवाल को एसोसिएट सदस्य बनाया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।