Move to Jagran APP

Aligarh: छर्रा को तहसील बनाने की मांग को लेकर बाजार बंद रखने का लिया निर्णय

अलीगढ़ के छर्रा को तहसील बनाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कस्बा एवं क्षेत्र के व्यापारी किसान मजदूर व रेहड़ी वालों ने काफी संख्या में भाग लिया। जिसमे 16 जून को गल्ला मंडी एवं कस्बा छर्रा के बाजार को पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया।

By Aqib KhanEdited By: Updated: Mon, 13 Jun 2022 05:22 PM (IST)
Hero Image
छर्रा को तहसील की मांग को लेकर बाजार बंद रखने का लिया निर्णय

अलीगढ़, जागरण टीम: अलीगढ़ के छर्रा को तहसील बनाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन प्राक्रिया को तेजी प्रदान करने लिये कस्बा स्थित श्री शिवमंदिर के हाल में क्षेत्र के सर्वसमाज की एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कस्बा एवं क्षेत्र के व्यापारी, किसान, मजदूर व रेहड़ी वालों ने काफी संख्या में भाग लिया।

बैठक में काफी विचार विमर्श के बाद 16 जून को गल्ला मंडी एवं कस्बा छर्रा के बाजार को पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता भाकियू नेता चौ. नवाब सिंह ने की व संचालन सांकरा गंगाघाट पर्यटन विकास सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनय यादव ने किया।

बैठक को व्यापारी, किसान व मजदूर ने राजनैतिक पार्टियों के नेताओं संबोधित करते हुए कहा कि अब छर्रा को तहसील बनाने के लिये सभी लोग एकजुट होकर आंदोलन करेंगे। जिसमें जनपद की सबसे बड़ी नगर पंचायत को तहसील न बनाकर अकराबाद को तहसील बनाने का जो प्रस्ताव मांगा गया है वह किसी भी तरह से न्यायोचित नहीं है।

छर्रा क्षेत्र की जनता इसका कड़ा विरोध करती है। छर्रा में तहसील बनाए जाने के लिये हमें कुछ भी करना पड़े, हम करेंगे और छर्रा को तहसील बनवाकर ही चैन से बैठेंगे। बैठक के दौरान मौजूद लोगों ने गल्ला, सब्जी मंडी सहित कस्बा का संपूर्ण बाजार बंद रखने का एकमत होकर निर्णय लिया गया है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक डा. राम सिंह ने सभी का समर्थन करते हुए आंदोलन में भाग लिया। कहा कि छर्रा को तहसील बनाए जाने के लिए हर संभव प्रयास व सहयोग करने को तैयार हैं।

इस मौके पर विजय प्रकाश गुप्ता, मुकेश गुप्ता अध्यक्ष गल्ला व्यापार मंडल, सुरेंद्र गुप्ता, वीनेश गुप्ता, अरविंद उपाध्याय, सुभाष भारद्वाज, ज्ञानेश शर्मा, प्रेमप्रकाश गुप्ता, अवधेश तिवारी, उदयवीर गौतम, कुलदीप आदित्य एडवोकेट, गौरव गुप्ता भाईजी, सत्यवीर सिंह चौहान, टीटा महाजन, प्रमोद कुमार, अरविंद गुप्ता, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नोमेन्द्र गुप्ता उर्फ राजा भैया, बौबी बजरंगी, मनीष माहेश्वरी, मनोज गुप्ता, विपुल गुप्ता, कुमार गौरव, शिवकुमार, अनुराग शर्मा, प्रशांत शर्मा, कमल राजपूत, संतोष गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें