Move to Jagran APP

डिफेंस कॉरिडोर इंडस्ट्रियल इन्वेस्टर्स समिट में बोलीं रक्षामंत्री, स्वदेशी उपकरणों से देश होगा आत्मनिर्भर

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिफेंस कॉरिडोर की समिट का शुभारंभ किया।

By Edited By: Updated: Sat, 11 Aug 2018 02:15 PM (IST)
Hero Image
डिफेंस कॉरिडोर इंडस्ट्रियल इन्वेस्टर्स समिट में बोलीं रक्षामंत्री, स्वदेशी उपकरणों से देश होगा आत्मनिर्भर
अलीगढ़ (जेएनएन)। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ के जीटी रोड स्थित होटल रॉयल रेजीडेंसी में डिफेंस कॉरिडोर इंडस्ट्रियल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ किया। इस मौके पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम यूपी के डिफेंस कॉरिडोर के लिए कटिबद्ध हैं। हर महीने कार्यक्रम रख रहे हैं।

यूपी को पता नहीं कैसे शक हुआ कि यहां कोरिडोर का कुछ नहीं हो रहा। हमारे यहां आकर नार्थ ब्लॉक में मुठभेड़ किया। उस वक्त डिफेंस सेक्रेटरी प्लानिंग में लगे थे। यूपी हो या तमिलनाडू हो, सारी तैयारी ठीक से चल रही है। सीएम से वक्त मंगा और एक मिनट नहीं लगाया योगीजी ने।अलीगढ़ के लिए फौरन हां कर दी। यह अचीवमेंट समझती हूं। पीएम सबका साथ सबका विकास चाहते हैं, जिसे योगीजी पूरा कर रहे हैं। सिर्फ रक्षा नहीं, भारत निर्माण में सेना की अहम भूमिका है। वहीं रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे ने कहा कि ऐतिहासिक मौके पर खुद को भाग्यशाली समझता हूं। पीएम का सपना है कि देश तभी आगे बढ़ेगा, जब डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता आएगी।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अलीगढ़ से उधमियों के साथ सांसद सतीश गौतम के नेतृत्व में आ करके मुझसे दो-तीन बार मिले। वैसे भी हम कटिबद्ध है कि यूपी के डिफेंस कॉरिडोर को लेकर हर महीना कुछ न कुछ कार्यक्रम करेंगे। जितना आप सेना, एयर फोर्स को आपूर्ति कर रहे हैं, उतना एक्सपोर्ट भी करें। हम 10 साल तक आपको ऑर्डर देंगे। टेस्ट के बाद क्वालिटी ठीक होने पर हम भी आपका उत्पाद लेंगे। भारतीय सेना द्वारा पूरा मार्केट सपोर्ट हमको मिलना चाहिए। मार्किट में आपका क्वालिटी प्रोडक्ट 10 साल तक लेंगे। जरूरत है या नहीं, हम लेंगे। आप जितनी चीज़ें देंगे, हम लेंगे। आप अलीगढ़ से बनाओ, हम यह कमिटमेन्ट करते हैं

मेक इन इंडिया के जिन 25 सेक्टर को लिया है, उसमें डिफेंस भी है। आने वाले समय में स्टेट रेवोलुशन होने जा रहा है। अलीगढ़ एमएसएमई के लिए पूरे देश में जाना जाता है। अलीगढ़ में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाएं, इससे देश को बढ़ावा मिलेगा।

समिट में हुई घोषणाएं
एचएएल के सीएमडी ने 1200 करोड़ के निवेश की घोषणा की। एनकेयू के डायरेक्टर मनोज कुमार ने 900 करोड़ के इन्वेस्टमेंट की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे कानपुर में कारखाना डालेंगे। नोएडा में भी काम शुरू करेंगे। 600 लोगों को रोजगार देंगे। ओडीएफ के चेयरमैन पीके श्रीवास्तव ने कहा कि आयुध निर्माणी बोर्ड ने सैन्य क्षेत्र को मजबूत बनाने में अहम योगदान दिया है।

यूपी में नौ यूनिट हैं। आर्टिलरी गन पूरी तरह देशी हैं। ट्रायल सफल रहा है। इसे कानपुर ने बनाया है। जल्द उत्पादन शुरू करेंगे। बोफोर्स ने आर्टिलरी की मांग की है। उन्होंने कहा कि 1076 करोड़ का निवेश किया जाएगा। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के सीएमडी ने कहा कि रक्षा मंत्रालय की नवरत्न कंपनी हैं। आगरा में दो साल में नया कार्यालय खोलेंगे। 40 करोड़ खर्च करेंगे। भेल ग़ाजिय़ाबाद में ही 200 करोड़ का निवेश करेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 21 फरवरी को महत्वपूर्ण घोषणा डिफेंस कॉरिडोर की थी। रक्षामंत्री के बाद पब्लिक की रूचि भी जागी है। 16 माह में यूपी की परिस्थितियां कैसी रही हैं, ये किसी से छुपी नही हैं। लाल फीताशाही से कैसे उबरा जाए ये बड़ी चुनौती है। 7000 करोड़ के निवेश हुए हैं। एमएसएमई के सर्वाधिक उद्यम यूपी में हैं। ईस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर का बड़ा हिस्सा यहीं से होकर जाता है। अलीगढ़ सिर्फ ताला ही नहीं, हार्डवेयर की दुनिया मे पहचान है। पर एक मंच इसे कभी नहीं मिला। 

योगी ने कहा कि पीएम का आभारी हूं कि जिनके कारण यहां कॉरिडोर मिला। आगरा से झांसी तक बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनाएंगे। वहां भी जमीन तय कर चुके हैं। अलीगढ़ में 263 हेक्टेयर जमीन चिह्नित कर चुके हैं। हर संभव उद्यमियों को सहयोग दें। हर निवेशक को सुरक्षा की गारंटी देंगे। सिंगल विंड पोर्टल में कहीं कोई काम नहीं अटकेगा। रक्षा मंत्री से अनुरोध है कि नवंबर में होने वाले एयर शो यूपी में कराए जाएं। हम हर तरह की सुविधा देंगे। 

रक्षा उत्पाद सचिव डॉ. अजय कुमार, यहीं के अपर सचिव बरुन मित्रा, प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय, आर्मी स्टॉफ के उपप्रमुख लेफ्टीनेंट जनरल देवराज अंबु, वायुसेना उपप्रमुख एयर मार्शल एसबी देव,नौसेना के असिस्टेंट चीफ एडमिरल आर स्वामीनाथन, सूबे के औद्योगिक विभाग के प्रमुख सचिव आरके सिंह व सचिव (उद्योग) भुवनेश कुमार, इंडियन डिफेंस मैन्यूफैक्च¨रग के रिटायर्ड ब्रिगेडियर आशीष भट्टाचार्य आदि आए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।