हाथरस में खाटू श्याम की भक्ति रस धारा में डूबे श्रद्धालु, निशान यात्रा में झूमे भक्त
सादाबाद में आखिरकार खाटू श्याम भक्तों की बहुप्रतीक्षित दर्शनों की लालसा अब सादाबाद में ही पूर्ण हो सकेगी। शनिवार को धूमधाम के साथ कलयुग के भगवान खाटू श्याम शीश की स्थापना बिजलीघर मार्ग नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी।
By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Updated: Fri, 06 May 2022 02:08 PM (IST)
हाथरस, जागरण संवाददाता। सादाबाद में आखिरकार खाटू श्याम भक्तों की बहुप्रतीक्षित दर्शनों की लालसा अब सादाबाद में ही पूर्ण हो सकेगी। शनिवार को धूमधाम के साथ कलयुग के भगवान खाटू श्याम शीश की स्थापना बिजलीघर मार्ग नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी। इससे पहले शुक्रवार को सैकड़ों भक्तों के साथ हाथ में निशांत पताका लेते हुए निशान यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश धारण किए शामिल थे। निशान यात्रा में सैकड़ों की संख्या में पुरुष और महिलाएं पताका लेकर नृत्य करते हुए चल रहे थे। यात्रा में गणेश भगवान एवं बाबा खाटू नरेश की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। कुल मिलाकर निकाली गई निशान यात्रा से पूरे नगर का माहौल भक्ति में हो गया।
बाबा के नाम की लगवाई मेंहदी
बाबा खाटू श्याम भक्त मंडल के संयोजन तत्व नगर वासियों के सहयोग से बिजलीघर मार्ग स्थित गिरीराज जी महाराज मंदिर प्रांगण में खाटू श्याम बाबा के दरबार का निर्माण कराया गया है। निर्माण के उपरांत सभी भक्तों बाबा खाटू श्याम के दरबार राजस्थान गए। वहां से विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के उपरांत बाबा खाटू श्याम का शीश लेकर आए। जिसे नगर में भ्रमण कराकर मंदिर पर फिलहाल की स्थिति में एक चौकी पर स्थापित कर दिया गया है। स्थापना से पूर्व गुरुवार को महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में बाबा के नाम की मेहंदी का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों भक्तों द्वारा अपने हाथों पर बाबा के नाम की मेहंदी लगवाई गई। शुक्रवार को हवन यज्ञ के साथ बाबा की निशान यात्रा प्रारंभ की गई। निशान यात्रा के शुभारंभ के मौके पर बाबा की झांकी की पूजा अर्चना करते हुए यात्रा शुभ आरंभ की। यात्रा महाराजा अग्रसेन सेवा सदन से सैकड़ों नर नारी जिनके हाथों में बाबा की निशान पताका लगी हुई थी तथा 251 कलशधारी महिलाएं भी निशान यात्रा में शामिल रही। यह निशान यात्रा सेवा सदन से प्रारंभ होकर कृष्णा टॉकीज, चौक बाजार, जवाहर बाजार, सब्जी मंडी तिराहा,रोडवेज बस स्टैंड, विनोबा नगर चौराहा, जलेसर रोड, करवन नदी के नए पुल होते हुए सादाबाद इंटर कॉलेज मार्ग से बिजलीघर स्थित बाबा खाटू श्याम जी मंदिर पर संपन्न हुई।
यात्रा का जगह जगह स्वागतयात्रा में जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर निशान यात्रा का स्वागत किया तथा गर्मी में समाजसेवियों द्वारा निशान यात्रा में चल रहे लोगों को ठंडा जल पिलाकर पुण्य अर्जित किया। वही विनोबा नगर चौराहे पर समाजसेवी दिनेश वार्ष्णेय उर्फ डैनी द्वारा यात्रा में शामिल सभी लोगों को शरबत पिलाया गया।यात्रा में बैंड बाजों के साथ बाबा के भक्त नाचते गाते हुए चल रहे थे वही यात्रा में युवतियां भी नृत्य करने में पीछे नहीं रही वह भी बाबा की धुन पर थिरकने को मजबूर हो गई। यात्रा में बाबा खाटू श्याम भक्त समाजसेवी रास्ता को साफ सुथरा करते हुए चल रहे थे। यात्रा में प्रमुख रूप से संजीव अग्रवाल (बॉबी), पवन अग्रवाल (भूरी), रजत अग्रवाल (खोनू),राहुल जिंदल, सोनू गोयल अचार वाले, रवि अग्रवाल, सोमिल तायल, मोहित जयसवाल, विनीत अग्रवाल, सोनू गर्ग, नितिन वार्ष्णेय, मोहन अग्रवाल,शशांक बंसल सहित अनेक भक्त व्यवस्था को संभाले हुए थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।