Move to Jagran APP

Aligarh News: स्कूलों में जांच के दौरान Midday Meal में मिली धांधली, BSA ने चार शिक्षकों को किया निलंबित; कारण बताओ नोटिस जारी

चंडौस ब्लाक के कंपजिट विद्यालय नगला सरुआ में कई माह से मिड डे मील में दूध व फल का वितरण नहीं पाया गया। भोजन भी गुणवत्तापूर्ण नहीं था। बच्चों की उपस्थिति कम मिली। प्रधानाध्यापक विमल प्रकाश शर्मा को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया मगर वह उपस्थित नहीं हुए। उन्हें निलंबित कर खैर ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय वीरमपुर संबद्ध किया है।

By Vinod Bharti Edited By: Riya Pandey Updated: Tue, 05 Mar 2024 07:27 PM (IST)
Hero Image
स्कूलों में जांच के दौरान Midday Meal में मिली धांधली
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। Midday Meal: बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों की तस्वीर पूरी तरह बदले भी तो कैसे, कुछ शिक्षक ही अपनी कारगुजारियों से इसमें बाधा बने हुए हैं। ऐसे चार शिक्षकों पर मंगलवार को विभाग की गाज गिरी। बीएसए डा. राकेश कुमार सिंह ने मिड डे मील में धांधली व अन्य कमियां मिलने पर चार शिक्षकों को निलंबित कर दिया।

बीएसए के अनुसार चंडौस ब्लाक के कंपजिट विद्यालय नगला सरुआ में कई माह से मिड डे मील में दूध व फल का वितरण नहीं पाया गया। भोजन भी गुणवत्तापूर्ण नहीं था। बच्चों की उपस्थिति कम मिली। कोविड समयावधि का खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं के खातों में अभी तक धनराशि नहीं भेजी गई।

प्रधानाध्यापक विमल प्रकाश शर्मा को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया, मगर वह उपस्थित नहीं हुए। उन्हें निलंबित कर खैर ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय वीरमपुर संबद्ध किया है।

टप्पल ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय प्रेमपुर में इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रीती चौधरी 16 फरवरी से 19 फरवरी 2024 बिना सूचना अनुपस्थित पाई गईं। 22 जुलाई 2023 से 17 अगस्त 2023 तक व 18 सितंबर से 17 अक्टूबर 2023 तक सीसीएल, 19 से 31 दिसंबर तक लगातार अवकाश लिया। सभी कक्षाओं में ताले लगे मिले। एक कक्षा में ही छह बच्चे मिले। उन्हें निलंबित कर गौंडा ब्लाक के कंपोजिट स्कूल क्लीजरी से संबद्ध किया है।

प्रशिक्षण में फर्जी हस्ताक्षर

गंगीरी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नगला जाटवान में सहायक अध्यापक लोकेश कुमार को आवंटित कक्षा में शैक्षिक स्तर न्यून मिलने, रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज न करने, पोर्टल पर अवकाश की सूचना दर्ज न करने, 29 अगस्त 2023 को भी बिना सूचना अनुपस्थित मिले। निपुण भारत ट्रेनिंग उपस्थिति रजिस्टर में फर्जी हस्ताक्षर पाए गए। उन्हें निलंबित कर अकराबाद ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय बिस्तौली से संबद्ध किया है।

चंडौस ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय गभाना में समग्र शिक्षा वर्ष 2023-24 के अंतर्गत निर्माण कार्य की गुणवत्ता खराब मिली। कंपोजिट ग्रांट का व्यय नियमानुसार न करने व अन्य कमियों पर प्रधानाध्यापक नेत्रपाल सिंह को निलंबित कर खैर के उच्च प्राथमिक विद्यालय वीरमपुर से संबद्ध किया है

खंड शिक्षा अधिकारी समेत तीन को नोटिस

बीएसए ने टप्पल ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय जैदपुरा का औचक निरीक्षण किया, जहां सहायक अध्यापक अमृता श्रीवास्तव के माह में एक या दो बार विद्यालय आने और पूरे माह के हस्ताक्षर करने की बात सामने आई।

प्रभारी प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश प्रधानाध्यापक ने बताया कि कई बार खंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र सिंह को कोई बार अवगत कराया, मगर कई कार्रवाई नहीं हुई। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी, प्रभारी प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Election: इस तारीख को मायावती करेंगी उम्मीदवारों का एलान, बसपा प्रत्याशियों पर कांग्रेस-सपा और BJP की भी नजर

RLD-BJP अलायंस के बाद अलीगढ़ से प्रत्याशी को लेकर रार, प्रमोद गौड़ ने सतीश को टिकट दिए जाने का किया विरोध; दी चेतावनी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।