Effect of weather : मथुरा में बुखार का कहर, अलीगढ़ में भी अलर्ट Aligarh news
बदलते मौसम के बीच डेंगू-मलेरिया ने जनपद में दस्तक दे दी है। वायरल के साथ कोरोना बुखार का भी खतरा है। लिहाजा मथुरा में बुखार से पांच महिलाअों की मौत के बाद अलीगढ़ में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
By Anil KushwahaEdited By: Updated: Wed, 25 Aug 2021 07:49 AM (IST)
अलीगढ़, जेएनएन। बदलते मौसम के बीच डेंगू-मलेरिया ने जनपद में दस्तक दे दी है। वायरल के साथ कोरोना बुखार का भी खतरा है। लिहाजा, मथुरा में बुखार से पांच महिलाओं की मौत के बाद अलीगढ़ में अलर्ट जारी कर दिया गया है। बुखार के मरीजों को घर की बजाय विशेषज्ञ डाक्टर से जांच व उपचार की सलाह दी गई है। सीएमओ ने समस्त एमओआइसी को बुखार के मरीजों की स्क्रीनिंग व जांच कराने के निर्देश दिए हैं। आशा कर्मियों, बेसिक हेल्थ वर्कर व एएनएम भी बुखार के मरीजों पर नजर रखेंगी। आउटब्रेक पाए जाने पर सर्विलांस कार्रवाई की जाएगी।
मथुरा में मरीजों की मौत की सूचना सीएमओ डा. आनंद उपाध्याय ने बताया कि मथुरा में बुखार से मरीजों की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है। लखनऊ से अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। शासन के आदेश पर पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डा. रोहित गोयल को मथुरा भेजा गया है। शुरुआती जांच में वहां डेंगू से मृत्यु की आशंका भी जताई जा रही है। लेकिन, अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। लिहाजा, हम बुखार को लेकर पूरी तरह सतर्क हैं। लोगों से अपील है कि किसी भी तरह के बुखार को हल्के में न लें। बुखार होते ही सरकारी अस्पताल, स्वास्थ्य इकाई या निजी चिकित्सक के पास जाएं। मेडिकल स्टोर से दवा खरीदकर नहीं खानी है, अन्यथा घातक स्थित पैदा हो सकती है।
ओपीडी में होगी स्क्रीनिंगसीएमओ ने बताया कि बुधवार को समस्त एमओआइसी की बैठक ली गई। उन्हें अन्य व्यवस्था के साथ बुखार के मरीजों की स्क्रीनिंग कर जरूरी जांच कराने के निर्देश दिए गए। ओपीडी में आए बुखार के मरीजों की लक्षण के आधार पर मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया या कोविड जांच का निर्णय लिया जाएगा। एक से अधिक जांच भी कराई जा सकेंगी। आशा व अन्य कर्मियों को निर्देश दिए हैं कि वे बुखार के मरीजों को अस्पताल जाने के लिए प्रेरित करें। यदि कहीं पर बुखार के ज्यादा मरीज हों तो उसकी सूचना दें। पांच से अधिक बुखार के मरीज एक ही स्थान पर पाए जाने को आउटब्रेक की स्थिति माना जाएगा। ऐसी स्थिति में टीम को भेजकर सैंपलिंग व अन्य कार्रवाई भी होगी। चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वें जांच कराने में कोई संकोच या लापरवाही न बरतें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।