Move to Jagran APP

Grand Finale : डांस कैटेगरी बेगी में मेघव को प्रथम पुरस्‍कार Aligarh news

अलीगढ़ जेएनएन। शहर के होटल ला शेफ द कोल बारहद्वारी में डोगरा कल्चर फाउंडेशन द्वारा जावा जेनरेशन सीजन प्रथम का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया । फिनाले की आयोजन राखी डोगरा ने बताया कि फिनाले में लगभग 80 बच्चों ने भाग लिया।

By Anil KushwahaEdited By: Updated: Mon, 16 Aug 2021 08:43 AM (IST)
Hero Image
डोगरा कल्चर फाउंडेशन द्वारा जावा जेनरेशन सीजन प्रथम का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया ।
अलीगढ़, जेएनएन।  शहर के होटल ला शेफ द कोल बारहद्वारी में डोगरा कल्चर फाउंडेशन द्वारा जावा जेनरेशन सीजन प्रथम का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया । फिनाले की आयोजन राखी डोगरा ने बताया कि फिनाले में लगभग 80 बच्चों ने भाग लिया जिसमें डांस, चित्रकारी,  मॉडलिंग तथा सिंगिंग आदि में प्रतिभागियों द्वारा अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार प्राप्त किए, जिसमें मॉडलिंग बेबी कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार नेत्र गुप्ता एवं द्वितीय पुरस्कार विदुषी एवं तृतीय पुरस्कार मेघव वार्ष्णेय रहे। इसी प्रकार मॉडलिंग जूनियर कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार महिमा महेश्वरी एवं द्वितीय पुरस्कार सिया एवं तृतीय पुरस्कार नव्या ने प्राप्त किया।

डांस कैटेगरी बेबी में मेघव को प्रथम पुरस्‍कार

इसी प्रकार डांस कैटेगरी बेबी में प्रथम पुरस्कार मेघव वार्ष्णेय एवं द्वितीय पुरस्कार मिशिका खन्ना एवं तृतीय पुरस्कार नेत्र गुप्ता ने प्राप्त किया एवं डांस जूनियर कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार खुशी द्वितीय पुरस्कार यशस्वी वर्मा एवं तृतीय पुरस्कार आराध्या ने प्राप्त किया एवं डांस सीनियर कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार खुशी गोस्वामी एवं द्वितीय पुरस्कार योगेश कश्यप एवं तृतीय पुरस्कार साक्षी गुप्ता ने प्राप्त किया। इसी प्रकार सिंगिंग केटेगरी बेबी में प्रथम पुरस्कार सिद्धार्थ ने एवं द्वितीय पुरस्कार वीनेश ने प्राप्त किया इसी प्रकार सिंगिंग जूनियर कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार दावर से एवं द्वितीय पुरस्कार अब्दुल हम्मान ने प्राप्त किया ।

आगे और सफल होने की दी गयी शुभकामनाएं

मुख्य जज के रूप में श्रीमती अर्चना निशांत वार्ष्णेय पारस वार्ष्णेय खुशबू वार्ष्णेय एवं आरती सिंह पवन सैनी आदि जज प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । ग्रैंड फिनाले की सफल एंकरिंग अरुण तिवारी द्वारा अपने चिर परिचित अंदाज में अलीगढ़ की जनता में जोश भर के की गई। अवसर पर फिनाले की आयोजिका राखी डोगरा ने सभी जजौ एवं मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं सभी उज्‍जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को आगे और सफल होने की शुभकामनाएं दी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।