Move to Jagran APP

अलीगढ़ शहर के पांच रोड होंगे स्मार्ट, ये रहेंगी सुविधाएं

स्मार्ट सिटी विजन के तहत अलीगढ़ में घंटाघर से लेकर यूनिवर्सिटी सर्किल तक और सेंटर प्वाइंट से मैरिस रोड चौराहे तक सड़क स्‍मार्ट होगी।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Updated: Wed, 13 Mar 2019 02:38 PM (IST)
अलीगढ़ शहर के पांच रोड होंगे स्मार्ट, ये रहेंगी सुविधाएं
अलीगढ़ (जेएनएन)। केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी विजन के तहत प्रदेश के दस स्मार्ट शहरों में पांच-पांच स्मार्ट रोड बनाने का तोहफा दिया है। इसमें अलीगढ़ भी शामिल है। अलीगढ़ में घंटाघर से लेकर यूनिवर्सिटी सर्किल तक और सेंटर प्वाइंट से मैरिस रोड चौराहे तक शामिल है। तीन अन्य रोड अभी तय नहीं हुए हैं।

ऐसे होंगे स्मार्ट रोड

स्मार्ट पोल के साथ पथ प्रकाश के लिए सोलर लाइट लगेंगी। हर पोल पर तीन सीसीटीवी कैमरे होंगे। जो सुरक्षा के साथ ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर रखेंगे। दो कैमरे वाहनों पर नजर रखने के साथ ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर रखेंगे। एक कैमरा सुरक्षा का काम करेगा। यदि कोई बदमाश अपराध कर भागता है तो उसे कैद कर लिया जाएगा। बिजली के तार के लिए भूमिगत केबिल बिछाई जाएगी। हाईवे की तरह रोड से फुटपाथ को ऊंचा रखा जाएगा ताकि कोई वाहन पार्क न कर सके और अतिक्रमण न हो। रोड पर बैटरी चालित सिटी बस, ई रिक्शा को चार्जिंग करने के लिए चार्जिंग स्टेशन होंगे। वहां से गुजरने वाले लोग मोबाइल भी चार्ज कर सकते हैं।

ये है विकास का प्लान

23 जून को स्मार्ट सिटी में शामिल होने के बाद शहर के विकास का प्लान तैयार हुआ है। इसमेंं एरिया बेस्ड डेवलेपमेंट के तहत एबीडी एरिया के अलावा शहर के शेष हिस्से में भी काम होगा। कुल बजट 2567 करोड़ रखा गया है। इसमें एबीडी एरिया के लिए 2090 करोड़ व शेष शहर के लिए 476 करोड़ शामिल है। केंद्र व प्रदेश सरकार 950 करोड़ रुपये उपलब्ध कराएगी। शेष राशि नगर निगम को अपने स्रोत से जुटानी होगी।

ये शहर हैं शामिल

लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, इलाहाबाद, झांसी, मुरादाबाद, सहारनपुर, बरेली व अलीगढ़

यह है एबीडी एरिया के वार्ड

सराय लवरिया, सराय दीनदयाल, नई बस्ती, कनवरीगंज, टनटनपाड़ा, मानिक चौक, बरौला जाफराबाद, चूहरपुर, रसलगंज, गांधीनगर, बदरबाग, मलखान नगर, शिवपुरी व अशोक नगर।

प्रस्ताव के तहत बनेगा प्लान

नगर आयुक्त सत्यप्रकाश पटेल का कहना है कि स्मार्ट रोड चयन के संबंध में अभी कोई पत्र नहीं मिला है। दो रोड पहले से ही प्रस्तावित हैं। प्लान के तहत अन्य रोड का प्रस्ताव तैयार कराया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।