पूर्व विधायक मलखान सिंह हत्याकांड में 16 वर्ष 10 माह बाद आया फैसला, तेजवीर सिंह गुड्डू सहित 14 को उम्रकैद
Malkhan Singh Murder Case हत्यारों को सजा मिलने के बाद मिली कलेजा को ठंडक। सुशील पंडित व सोनू के खिलाफ एनबीडब्लयू जारी करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया। कोर्ट ने सुशील और सोनू को जल्द गिरफ्तार कर कोर्ट में उपस्थित करने के आदेश दिए हैं।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Tue, 31 Jan 2023 07:21 AM (IST)
बुलंदशहर/ अलीगढ़, जागरण टीम। अलीगढ़ की इगलास विधानसभा सीट से रालोद के पूर्व विधायक मलखान सिंह और उनके अंगरक्षक सुनील कुमार की हत्या के मामले में सोमवार को जिला सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार ने मुख्य अभियुक्त पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू सहित 14 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। एक दोषी को कोर्ट में हाजिर न होने के चलते फाइल सुरक्षित रखी गई है। एक आरोपित भगोड़ा है। दोनों को जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैं।
2006 में हुई थी हत्या
16 वर्ष 10 माह बाद इस मामले में न्याय हुआ है। अदालत ने तेजवीर सिंह गुड्डू पर 1.5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। अन्य दोषियों पर 10-10 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। 20 मार्च 2006 को शाम 6:50 बजे रालोद के पूर्व विधायक मलखान सिंह के आवास पर हमला हुआ था। इसमें मलखान सिंह के साथ उनके अंगरक्षक सिपाही सुनील कुमार की भी गोली लगने से मौत हो गई थी। जबकि अंगरक्षक सिपाही प्रेमपाल सिंह और सिपाही सतवीर सिंह गोली लगने से घायल हो गए थे। इस मामले में 18 के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में पुलिस ने प्रस्तुत की थी।
आरोपितों की हुई मौत
आरोपित अभिषेक की जांच के दौरान मौत हो गई थी। अबोध कुमार की कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के दौरान मौत हो गई। सुशील पंडित 2018 से फरार है। 27 जनवरी को तेजवीर सिंह गुड्डू सहित 15 को दोषी ठहराया गया था। इनमें शामिल सोनू गौतम ने कोर्ट में उपस्थित न होने का आवेदन किया था। जिसे कोर्ट ने निरस्त कर दिया था। सोमवार को पुलिस अभिरक्षा में इन 14 अभियुक्तों को अदालत में पेश किया गया।सोनू कोर्ट में नहीं हुआ पेश
इनमें तेजवीर सिंह गुड्डू, संजीव उर्फ रोबी, अमित गुप्ता, शरीफ, विशाल गौड, उपेंद्र, प्रदीप उर्फ अन्नू बघेल, भुपेंद्र गुप्ता, सोनू उर्फ सुरेंद्र, जीतू उर्फ जितेंद्र, लालू खां, सुनील उर्फ दाऊ, प्रेम सिंह कुशवाहा और प्रदीप कुमार कोर्ट में मौजूद रहे। इन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। सोनू कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ।ये भी पढ़ें...
एस्कार्ट सर्विस के नाम पर ठगी में पूर्व चेयरमैन समेत तीन गिरफ्तार, लड़कियों से दोस्ती का झांसा देकर फंसाते थे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।