Move to Jagran APP

अलीगढ़ स्टेशन पर फाेर्स तैनात, रेल रोकने नहीं पहुंचे किसान नेता

कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के गुरुवार को रेल रोकने के ऐलान के बाद अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। दोपहर 12 बजे से किसानों ने आंदोलन व प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

By Sandeep kumar SaxenaEdited By: Published: Thu, 18 Feb 2021 02:47 PM (IST)Updated: Thu, 18 Feb 2021 02:47 PM (IST)
दोपहर दो बजे तक कोई भी किसान संगठन या पदाधिकारी स्टेशन पर नहीं पहुंचे हैं।

अलीगढ़, जेएनएन। कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के गुरुवार को रेल रोकने के ऐलान के बाद अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। दोपहर 12 बजे से किसानों ने आंदोलन व प्रदर्शन करने की घोषणा की है, लेकिन दोपहर दो बजे तक कोई भी किसान संगठन या पदाधिकारी स्टेशन पर नहीं पहुंचे हैं। आंदोलन के ऐलान के बाद स्टेशन पर सीओ जीआरपी इटावा गजेंद्र कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर सीएस तोमर व जीआरपी इंस्पेक्टर यशपाल सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। इसके अलावा सोमना रेलवे स्‍टेशन व गभाना में किसान आंदोलन को लेकर फोर्स तैनात है। एक किसान नेता को उसके घर पर ही हिरासत में ले लिया है। नेता को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है।  

 

सीओ सिविल लाइन अनिल समानिया, एसीएम द्वितीय रंजीत सिंह ने भी स्टेशन पहुंचकर पुलिस व्यवस्था का जायजा लिया। किसान आंदोलन को लेकर मडराक, दाऊद खां, महरावल, कलुवा व सोमना स्टेशन पर भी सर्तकता बरतते हुए पुलिस फोर्स तैनात है। रेलवे ट्रैक पर भी मोबाइल टीमें लगातार गश्त कर किसान आंदोलन पर नजर रखे हुए हैं। हालांकि सोमना स्टेशन पर भानु गुट को छोड़कर जरूर संयुक्त किसान मोर्चा के करीब 80 किसान पहुंच गए हैं और फर्श डालकर स्टेशन परिसर में बैठक कर रहे हैं। यहां एसडीएम गभाना, प्रवीण यादव, सीओ कर्मवीर सिंह समेत तमाम पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं और किसानों के हरेक कदम पर नजर बनाए हुए हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.