Move to Jagran APP

कब मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी व ऋषि पंचमी, क्या है पूजन का समय व विधि; यहां पढ़ें- पूरी जानकारी

Ganesh Chaturthi Rishi Panchami Date Time Puja Vidhi इस बार गणेश चतुर्थी 19 व ऋषि पंचमी 20 सितंबर को मनाई जाएगी। श्रीगणेश चतुर्थी पर इस बार शुभ संयोग बन रहा है। मंगलवार के दिन जो चतुर्थी पड़ती है उसे अंगारक चतुर्थी कहते हैं। आईए जानते हैं गणेश चतुर्थी व ऋषि पंचमी के पूजन का समय पूजन विधि व शुभ मुहूर्त...

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Sun, 17 Sep 2023 03:18 PM (IST)
Hero Image
गणेश चतुर्थी 19 व ऋषि पंचमी 20 सितंबर को मनाई जाएगी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अलीगढ़, जागरण संवाददाता। गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को और अगले दिन 20 सितंबर को पंचमी के दिन ऋषि पंचमी मनाई जाएगी। भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी स्वाति नक्षत्र वैधृति योग विष्टि करण के शुभ संयोग में श्रीगणेश चतुर्थी 19 सितंबर को मान्य होगी। मंगलवार के दिन जो चतुर्थी पड़ती है उसे अंगारक चतुर्थी कहते हैं।

यह है पूजा का शुभ मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य पंडित हृदय रंजन शर्मा के अनुसार भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी तिथि का आरंभ 18 सितंबर की दोपहर 12:39 बजे से शुरू होकर अगले दिन 19 सितंबर को दोपहर 01:43 बजे समाप्त हो जाएगी। मान्यता है कि भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से अनंत चतुदर्शी तक यानी कि 10 दिनों तक भगवान गणेश पृथ्वी पर वास करते हैं। अनंत चतुर्दशी को विसर्जन किया जाता है। गणेश पूजन का श्रेष्ठ समय वृश्चिक लग्न सहित मध्याह्न काल में अतिशुभ माना गया है।

पूजन का समय व विधि

सुबह 10:54 बजे से दोपहर 01:10 बजे तक पूजन का समय रहेगा, जिसमें श्री गणेशजी की स्थापना करना अत्यंत शुभ माना जाता है। भगवान गणेश की पूजा करने के लिए स्नान करके लाल रंग के कपड़े पहने क्योंकि, गणेशजी को लाल रंग प्रिय है। पूजा करते समय आपका मुंह पूर्व दिशा में या उत्तर दिशा में होना चाहिए। सबसे पहले गणेशजी को पंचामृत से स्नान कराएं, उसके बाद गंगा जल से स्नान कराएं। गणेशजी को चौकी पर लाल कपड़े पर बिठाएं। ऋद्धि-सिद्धि के रूप में दो सुपारी रखें। गणेशजी को सिंदूर लगाकर चांदी का वर्क लगाएं या कपड़े भी पहना सकते हैं। लाल चंदन का टीका और अक्षत (चावल) लगाएं। मौली और जनेऊ अर्पित करें। लाल रंग के पुष्प या माला, इत्र अर्पित, दूर्वा (धास) आदि अर्पित करें। नारियल, पंचमेवा चढ़ाएं, पांच प्रकार के फल अर्पित करें मोदक और लड्डू आदि का भोग लगाएं। लोंग व इलायची अर्पित करें और दीपक व धूप आदि जलाएं।

Read More... Ganpati Decoration Ideas: गणेश चतुर्थी पर इन यूनिक तरीकों से करें डेकोरेशन, देखकर सभी कहेंगे वाह!

व्रत रखकर मनाई जाएगी ऋषि पंचमी ऋषि पंचमी का त्योहार

हिंदू पंचांग के भाद्रपद महीने में शुक्ल पक्ष पंचमी को मनाया जाता है। यह त्योहार गणेश चतुर्थी के अगले दिन होता है। भादों शुक्ल पंचमी के व्रत को ऋषि पंचमी व्रत कहते हैं। इसको स्त्री-पुरुष सभी पापों की निवृत्ति के लिए करते हैं। व्रत वाले दिन ब्रह्ममुहूर्त में उठकर किसी नदी या जलाशय में स्नान करके रेशमी वस्त्र धारण करें। मन में व्रत का निश्चय करके आंगन में बेदी बनाकर शुद्ध मन से पंचामृत तैयार करें। तब अरुंधती सहित सप्त ऋषियों को उस पंचामृत में स्नान कराएं। फिर शुद्ध वस्त्र से उनको सुखाकर उनकों आसन पर विराजमान करें। तब सप्तऋषियों के निमित्त चंदन, अगर, कपूर आदि गंध दें। फूल चढ़ाएं और उनके सम्मुख दीपक जलाकर हाथ जोड़कर उनसे प्रार्थना करें।

Read More... Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी के दिन जरूर करें ये काम, मनचाही मुराद होगी पूरी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।