एएनएम निहा को कारण बताओ नोटिस, सेवा भी होगी समाप्त
जमालपुर अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन भरी 29 सिरिज कचरे में मिली थी।
By JagranEdited By: Updated: Wed, 26 May 2021 11:03 PM (IST)
जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : जमालपुर अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन भरी 29 सिरिज कचरे में फेंकने के आरोप में एएनएम निहा खान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही डीएम की तरफ से स्वास्थ्य विभाग को इस नर्स की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए हैं। जांच रिपोर्ट में अन्य लोगों की भूमिका भी देखी जा रही है। डीएम की तरफ से स्पष्ट आदेश दिए गए हैं कि इसमें जो भी दोषी मिलता है, उस संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
जमालपुर अर्बन पीएचसी को वैक्सीन सेंटर बनाया गया है। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित भी मिले हैं। ऐसे में हर दिन 250 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पिछले दिनों वैक्सीन एंड कोल्ड चेन मैनेजर रवेंद्र शर्मा यहां पर निरीक्षण को पहुंचे थे, तो यहां पर वैक्सीन भरी हुई सिरिज कचरे में पड़ी मिली। तत्काल इसकी जानकारी सीएमओ को दी गई। यहां से जांच के आदेश हुए। जांच में केंद्र पर तैनात सभी लोगों के बयान लिए गए हैं। अब बुधवार को डीएम की तरफ से एएनएम को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। वहीं, सेवा समाप्त करने के निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग को दिए गए हैं। डीएम ने आदेश दिया है कि जांच रिपोर्ट में जिन-जिन लोगों की जो भी लापरवाही पाई जाए, उसी आधार पर मुकदमा भी दर्ज कराया जाए। इस तरह का अपराध कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। जमालपुर अर्बन पीएचसी में बंद हुआ वैक्सीनेशन : वैक्सीन भरी सिरिज कचरे में फेंकने का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जमालपुर अर्बन पीएचसी में वैक्सीनेशन रोक दिया है। यहां के स्लाट घंटरचौक को स्थानांतरित किए जा रहे हैं। वहीं, दो सदस्यीय जांच समिति ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट सीएमओ को सौंप दी। सीएमओ ने तत्काल यह रिपोर्ट जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को भेज दी। इस मामले में संविदा एएनएम की भूमिका संदिग्ध मानी गई है। अन्य कर्मियों पर भी कार्रवाई की आशंका है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।