Gold Price Hike: सोने की कीमतें चमकी, ग्राहकों के चेहरे फीके, बाजार में प्रति 10 ग्राम रिकार्ड स्तर पर बिका, ये है रेट
जिन घरों में वैवाहिक आयोजन हैं उनके आर्डर रोक दिए हैं। सर्राफा कारोबारी भी हर रोज बढ़ती कीमतों से चिंतित हैं। अगर वह आर्डर लेते हैं तो उन्हें पुराने रेट में आभूषण तैयार कर देने होंगे। ग्राहकों से यह सौदा उन्हें घाटे का साबित हो सकता है। कारोबारी बाजार में अपनी साख बचाने के लिए ग्राहकों से आर्डर लेते समय कुल भुगतान का 80 प्रतिशत तक जमा करा रहे हैं।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। सोना खरीदना लगातार महंगा होता जा रहा है। सोमवार को हाजिर बाजार में 24 कैरेट का सोना 68440 रुपये प्रति 10 ग्राम रिकार्ड स्तर पर बिका। वहीं शेयर बाजार में इसकी कीमत 69 रुपये प्रति 10 ग्राम पार कर गई हैं। सोने की कीमतों की बढ़ती चमक ने ग्राहकों के चेहरे फीके कर दिए हैं।
पिछले 15 दिनों में सोना की कीमतों में करीब तीन हजार रुपये प्रति 10 ग्राम उछाल आया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार की चाल को इस तेजी का कारण बताया गया है।
महंगे होने से शादी के घरों में परेशानी
पिछले माह मार्च में होलिकाष्ठ के बाद हिंदू समाज या कहे सनातनी मान्यता मानने वाले परिवारों के शुभमुहूर्त शुरू हो जाते हैं। मंगल कार्यों के साथ शादी व अन्य वैवाहिक आयोजनों की तैयारी की जाती है। इस माह में कई सहालग भी हैं। नवरात्र से लोगों की बेटा व बेटी की रिंग सेरेमनी भी होगी। इसके लिए बाजार तैयार हो रहा था। नए वित्तीय वर्ष के पहले ही दिन सोने की चढ़ती कीमतों ने ग्राहकों की नींद उड़ा दी हैं।ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Mandir Vrindavan: ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर पहुंची भक्तों की भारी भीड़, आगरा की युवती दम घुटने से बेहोश
गड़बड़ाया बजट
बेटा या बेटी की शादी वालों घरों में सोने या डायमंड के आभूषण खरीदने का निश्चित किया गया बजट अब गड़बड़ाने लगा है। सर्राफा कारोबारियों के अनुसार अब यह ग्राहक अपने शादी पर खर्च किए जाने वाले बजट को संतुलित करने के लिए आभूषण के वजन से समझौता कर रहे हैं। वह कम वजन वाले आभूषण के सैट या अन्य ज्वैलरी पसंद कर रहे हैं। ग्राहक अन्नू सिंह का कहना है कि उनके घर में शादी है। चढ़ती कीमतों ने बजट गड़बड़ा दिया है।ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: मायावती ने गुफरान नूर का टिकट काटा, नामांकन से ठीक पहले अलीगढ़ में ब्राह्मण चेहरे पर खेला दांव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।सोना-चांदी के सप्ताह भर के भाव
- दिनांक, सोना, चांदी
- 28 मार्च, 66830, 75000
- 29 मार्च, 67650, 75500
- 30 मार्च, 67650, 76000
- 31 मार्च, 67660, 76000
- 01 अप्रैल, 68440, 76000