अलीगढ़ में सड़क पर पड़ी मिली सरकारी दवाएं, आसपास के लोगों में चर्चाएं
सरकारी अस्पतालों में दवा की किल्लत आम है। वहीं मंगलवार की रात आयरन फोलिक एसिड व एल्बेंडाजोल की करीब पांच हजार टेबलेट दुबे की सराय में कोई व्यक्ति सड़क पर फेंककर गायब हो गया। सूचना पर सीएमओ ने टीम भेजकर दवा को कब्जे में लिया।
By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Updated: Thu, 01 Sep 2022 09:46 AM (IST)
अलीगढ़, जागरण संवाददाता। सरकारी अस्पतालों में दवा की किल्लत आम है। वहीं, मंगलवार की रात आयरन, फोलिक एसिड व एल्बेंडाजोल की करीब पांच हजार टेबलेट दुबे की सराय में कोई व्यक्ति सड़क पर फेंककर गायब हो गया। सूचना पर सीएमओ ने टीम भेजकर दवा को कब्जे में लिया। यह जांच के बाद पता चलेगा कि उक्त बैच की दवा की आपूूूर्ति किस अस्पताल को गई। विभाग ने सीसीटीवी के माध्यम से आरोपित का पता लगाने के लिए पुलिस से मदद मांगी गई है।
ये है मामलाकंपनी बाग बस अड्डे के पास दुबे की सराय में रात करीब नौ बजे स्थानीय लोगों ने एक बंद मकान के सामने दवा की सैकड़ों पत्ते पड़े देखे। हर कोई चौंक गया, क्योंकि यह गली बंद है, और शाम को वहां कुछ नहीं था। दवा चेक करने पर पता चला कि उसकी एक्सपायरी 2023 की है। सीएमओ डा. नीरज त्यागी के अनुसार रात करीब 9.45 मिनट पर सूचना मिली और आधा घंटे के भीतर फार्मासिस्ट व अन्य कर्मी को मौके पर भेज दिया। वहां सरकारी अापूर्ति की दवा बरामद हुई। आयरन, फोलिक एसिड व एल्बेंडाजोल की पांच से साढ़े पांच हजार टेबलेट हैं।
विभागीय कर्मी की मिलीभगतस्थानीय लोग दवा फेंकने वाले के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाए। पुलिस क्षेत्राधिकारी को फोन पर प्रकरण से अवगत कराया है। विभाग बेच के अनुसार आपूर्ति की जानकारी जुटा रहा है, वहीं पुलिस विभाग से सीसीटीवी के जरिए आरोपित के बारे में पता लगाने का आग्रह किया गया है। निश्चित तौर पर विभागीय कर्मी की संलिप्तता का अंदेशा था। पता लगने पर कड़ी विभागीय व कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।