Aligarh News: स्कूल में फायरिंग से मची भगदड़, दो गुटों में पथराव, सात छात्र-छात्राएं घायल, दहशत में विद्यार्थी
Aligarh News In Hindi विजयगढ़ की एम जी जी एस इंटर कालेज हुई घटना। कॉलेज में अफरा-तफरी फैल गई तथा छात्र-छात्राएं दहशत में आ गए बताया जाता है ठाकुर समाज के लोगों ने विद्यालय के कुछ कमरे में जाकर बच्चों को धमकी दी तथा मारपीट भी की। सूचना पर पुलिस ने मामले को शांत कराया तथा विद्यालय से सभी बच्चों को अपने अपने घरों को भेजा।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Mon, 07 Aug 2023 02:45 PM (IST)
संवाद सूत्र, विजयगढ़ अलीगढ़। नगर की एक एडेड कालेज में सोमवार को उस समय उस समय अफरा-तफरी फैल गई जब किसी बात को लेकर बाहरी उपद्रवियों ने गेट में घुसते ही फायरिंग शुरू कर दी तथा जमकर पथराव हुआ। लगभग आधा दर्जन छात्र-छात्राएं घायल हो गए। सूचना पर इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे।जिन्हें देखकर उपद्रवी भाग गए। सूचना पर सीओ बरला सर्जना ने भी पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की।
छात्रों के बीच हुआ था झगड़ा
कुछ दिन पूर्व विद्यालय में यादव एवं ठाकुर समाज के 2 छात्रों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, शनिवार को यादव समाज से अखिलेश सिंह का बाजार में विभाग हो गया। मृतक आश्रित कोटा से क्लर्क के पद पर तैनात रवि ठाकुर ने अखिलेश यादव के साथ मारपीट कर दी थी। तभी से मामला तन गया था। आरोप है कि सोमवार की सुबह लिपिक रवि विद्यालय का गेट खुलवा कर अपनी गाड़ी से जैसे ही अंदर घुसा तो बाहरी लोगों ने हथियार निकाल कर फायरिंग शुरू कर दी तथा एक पत्थर भी फेंकना शुरू कर दिया।
दहशत में आए विद्यार्थी
प्रधानाचार्य महेश कुमार ने बताया, कुछ लोगों की विद्यालय की छवि खराब करने की साजिश थी हम कुछ लोग समझ पाते तब तक फायरिंग शुरू हुई तथा पथराव हुआ इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई।पीड़ित छात्र छात्राओं ने थाने में दी तहरीर
एम जी जी एस इंटर कॉलेज की छात्र छात्राओं ने कॉलेज में ही तैनात रवि ठाकुर के खिलाफ स्थानीय थाने मेंं सामूहिक से तहरीर दी है। तहरीर में कहा है कि रवि ही अपने बाहरी गुंडों को लेकर आया था। जिनके पास एक बंदूक तथा एक तमंचा था। जिससे उन्होंने फायरिंग की तथा पत्थर फेंकें। एक छात्रा के कनपटी पर तमंचा रख दिया जिससे वह बेहोश हो गई तथा एक लड़की का सिर फट गया। कुछ छात्र छात्राओं के हाथ पैर में चोट आई है। तहरीर में उन्होंने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।