अलीगढ़ के नूरपुर में जयश्री राम के नारों के साथ पढ़ा हनुमान चालीसा, DM SSP ने कहा ये सब
जट्टारी में टप्पल क्षेत्र के गांव नूरपुर में अनुसूचित जाति के लोगों की बरात रोकने व विरोध में ग्रामीणों के पलायन के ऐलान की घोषणा के बाद से प्रकरण अब तूल पकड़ने लगा है। गांव राजनैतिक दलों के नेताओं की जुबानी जंग का अखाड़ा बन गया है।
By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Updated: Sun, 06 Jun 2021 09:20 PM (IST)
अलीगढ़, जेएनएन। जट्टारी में टप्पल क्षेत्र के गांव नूरपुर में अनुसूचित जाति के लोगों की बरात रोकने व विरोध में ग्रामीणों के पलायन के ऐलान की घोषणा के बाद से प्रकरण अब तूल पकड़ने लगा है। पिछले कई दिनों से गांव राजनैतिक दलों के नेताओं की जुबानी जंग का अखाड़ा बन गया है। गांव में रविवार हिंदुत्ववादी फायर ब्रांड के नाम से मशहूर साध्वी प्राची दीदी के आने की खबर पर पुलिस -प्रशासन के होश उड़ गए। हालांकि अंतिम क्षणों में उनके आने का कार्यक्रम टल गया। उधर गांव जा रहे हिंदुत्वादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गांव जाने से रोके जाने पर पुल के नीचे हनुमान चालीसा का पाठ किया और जय श्री राम के नारों का उदघोष भी किया। शाम के वक्त डीएम व एसएसपी ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील करते हुए साफ किया है कि गांव का माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
नूरपुर गांव में यह विवाद 26 मई को उस वक्त हुआ जब अनुसूचित जाति की एक युवती की बरात चढ़त हो रही थी। आरोप है कि तभी संप्रदाय विशेष के लोगों ने बरात को रोक लिया और विरोध पर मारपीट शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई न होने के विरोध में ग्रामीणों ने घरों पर गांव से पलायन करने की बात लिख थी। तब से गांव राजनीति का अखाड़ा बन गया है। इस बीच पुलिस आरोपित पक्ष के पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। हिंदुत्वादी नेता साध्वी प्राची दीदी के गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलने की खबर पर एसडीएम खैर अंजनी कुमार, सीओ शिवप्रताप सिंह समेत टप्पल, खैर, पिसावा थाने की फोर्स गांव में पहुंच गई। दोपहर 12 बजे के बाद से ही बड़ी संख्या में हिंदु युवा वाहिनी, विहिप, बजरंग दल आदि हिंदुत्वादी संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था। हालांकि नूरपुर पुल के पास ही उन्हें पीड़ित पक्ष व ग्रामीणों व पुलिस अधिकारियों ने उन्हें जाने से रोक दिया।
हनुमान चालीसा का पाठ
हिंदुत्ववादी कार्यकर्ताओं ने नूरपुर पुल के नीचे ही हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया और जय श्री राम के नारों का उदघोष भी किया। इसके बाद वे सभी वापस चले गए। यहां हिंदू सुदर्शन वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद विनोद हिंदू, राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक सिंह आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे। उधर राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आरएस वाली ने नूरपुर में मंदिर निर्माण के लिए दो लाख रुपये का चेक पीड़ित परिवार को दिया है। उन्होंने कहा कि जब गांव में तीन मस्जिद हो सकती हैं तो फिर एक मंदिर क्यों नहीं ? उधर विश्व सनातन सेना दिल्ली के मनीष कटारिया का आरोप है कि उन्हें पीड़ित परिवार से नहीं मिलने दिया गया। सीओ खैर शिवप्रताप सिंह का कहना है कि मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। देश में लोकतांत्रित तरीके से पूजा-पाठ करने की अनुमति है। इसमें किसी तरह की बाधा या शांतिभंग नहीं हुई है।
गांव का माहौल खराब करने वालों काे बख्शा नहीं जाएगाशाम के वक्त डीएम चंद्रभूषण सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी गांव नूरपुर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अभी तक हुई कार्रवाई से संतुष्ट हैं और हालात पूरी तरह से सामान्य हैं। गांव में सांप्रदायिक सौहार्द्र कायम रखने को ग्रामीणों की एक कमेटी गठित की गई है और एहतियातन पुलिस पिेकेट तैनात है। उन्होंने कहा कि गांव में शांति बनी हुई है। माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।