Hathras UP Board Result 2022: हाथरस में हरेन्द्र 92 प्रतिशत अंकों के साथ हाईस्कूल टॉपर, यहां देखें टॉपर्स की सूची
UP Board Result 2022 यूपी बोर्ड ने शनिवार दोपहर बाद हाईस्कूल की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। हाथरस में श्री रामदेव इंटर कॉलेज सादाबाद के हरेन्द्र सिंह ने 92 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। इसके अलावा इन्होने भी अच्छी रैंक हासिल की है।
By Aqib KhanEdited By: Updated: Sat, 18 Jun 2022 06:09 PM (IST)
हाथरस, जागरण टीम। यूपी बोर्ड ने शनिवार दोपहर बाद हाईस्कूल की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। श्री रामदेव इंटर कॉलेज सादाबाद के हरेन्द्र सिंह ने हाथरस टॉप किया है जबकि एसवीएम इंटर कॉलेज सिकन्दरा राव के आदित्य कुमार दूसरे स्थान पर वहीं जेके इंटर कॉलेज के भारत कुमार और एडीएस इंटर कॉलेज के सौरभ सिंह तीसरे स्थान पर रहे हैं।
ये हैं हाथरस से हाईस्कूल टॉपर1. हरेन्द्र सिंह, एस राम देव इंटर कालेज, सादाबाद
552/600, 92.00%2. आदित्य कुमार, एसवीएम इंटर कालेज, सिकंदरा राव
549/600, 91.50%3. भरत कुमार, जेके इंटर कॉलेज, तामसी हाथरस547/600, 91.17%3. सौरभ सिंह, एडीएस इंटर कालेज, सादाबाद547/600, 91.17%यूपी बोर्ड के हाईस्कूल परीक्षार्थी पर एक नजर - हाथरस में कुल 25,206 छात्र-छात्राएं हाईस्कूल परीक्षा के लिए पंजीकृत थे जिसमे 15,580 छात्र और 9,626 छात्राएं थी।
- हाथरस में कुल 22,728 छात्र-छात्राएं हाईस्कूल परीक्षा में शामिल हुए जिसमें 13,763 छात्र और 8,965 छात्राएं थी।- हाथरस में कुल 19,952 छात्र-छात्राएं हाईस्कूल परीक्षा में उत्तीर्ण हुए जिसमे 11,754 छात्र और 8,198 छात्राएं हैं।इस तरह देखें अपना रिजल्टStep-1 : गूगल के माध्यम से यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं।Step-2 : वेबासइट खुलने पर होमपेज पर दो लिंक दिए होंगे, इंटरमीडिएट का रिजल्ट देखने के लिए U. P. Board Intermediate (Class XII) Examination - 2022 Results पर क्लिक करना होगा
जबकिहाईस्कूल का रिजल्ट देखने के लिए U. P. Board High School (Class X) Examination - 2022 Results पर क्लिक करना होगाStep-3 : यह लिंक खुलते ही रोल नंबर अंकित करने के बाद सबमिट करें।Step-4 : रोल नंबर सबमिट करते ही मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी।Step-5 : मार्कशीट को पीडीएफ में डाउनलोड करें या प्रिंट भी ले सकते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।