पांच दिन तक अलीगढ़ शहर में अंदर नहीं आएंगे भारी वाहन, ये रहेगा नया रूट
दीपावली के महापर्व में यातायात व्यवस्था सुचारू रहे, इसके लिए विभिन्न मार्गों पर सोमवार से शुक्रवार तक पांच दिन वाहन प्रतिबंधित किए गए हैं। कई मार्ग नोएंट्री घोषित किए हैं।
By Mukesh ChaturvediEdited By: Updated: Mon, 05 Nov 2018 07:13 PM (IST)
अलीगढ़ (जेएनएन)। दीपावली के महापर्व में यातायात व्यवस्था सुचारू रहे, इसके लिए विभिन्न मार्गों पर सोमवार से शुक्रवार तक पांच दिन वाहन प्रतिबंधित किए गए हैं। कई मार्ग नोएंट्री घोषित किए हैं। एसपी टै्रफिक अजीजुल हक के मुताबिक शहर में रोडवेज बसें छोड़कर बाकी भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
भारी वाहन (सुबह 7 से रात 11 बजे)
- एटा/कानपुर की ओर से आए वाहन बौनेर तिराहे से नए बाईपास होकर निकलेंगे।- आगरा व मथुरा की ओर से आए नए वाहन बाईपास पुल के नीचे से डाइवर्ट किए गए हैं।
- बुलंदशहर की ओर से आने वाले वाहन नए बाईपास/सारसौल चौराहे से निकलेंगे।- अतरौली रोड से क्वार्सी चौराहा की तरफ आने वाले वाहन एफएम टॉवर तिराहे/एटा चुंगी चौराहा से निकलेंगे।हल्के वाहन
(दोपहर तीन से रात 11 बजे)- कवरकुत्ता तिराहे से रेलवे रोड।
- आगरा रोड से मामू भांजा।- मदारगेट तिराहे से हलवाई खाना।
- सासनीगेट चौराहे से जयगंज।- बन्नादेवी से फायर सर्विस वाले तिराहे, गूलर रोड तथा रघुवीरपुरी।
- मसूदाबाद तिराहे से जमीराबाद चौराहे।- रसलगंज चौराहे से जिला अस्पताल।
- तुर्कमानगेट बाईपास चौराहे तुर्कमानगेट।- खटीकान चौराहे से मोहम्मद अली रोड।
- देहलीगेट चौराहे से खैर रोड।दोपहिया वाहन व ई-रिक्शा
- बारहद्वारी चौराहे से महावीरगंज।- देहलीगेट चौराहे से कनवरीगंज।
- सब्जीमंडी चौराहे से कनवरीगंज, रेलवे रोड, बड़ा बजार।5. शाहपाड़ा से हलवाई खाना।6. मदारगेट से फूल चौराहा।7. मामू भांजा तिराहा से मामू भांजा।8. मीरूमल चौराहे से रेलवे रोड।नो- एंट्री- अब्दुल्ला तिराहे, दोदपुर से अमीर निशा।- मीरूमल चौराहे से रेलवे रोड।- मदारगेट चौराहे से फूल चौराहा।- बारहद्वारी से सब्जी मंडी चौराहा।- बारहद्वारी से अब्दुलकरीम चौराहा।- मामू भांजा तिराहा से मीरूमल।- मधेपुरा तिराहा से सेंटर प्वाइंट।- मैरिस रोड चौराहे से सेंटर प्वाइंट।- एसबीआइ तिराहे से सेंटर प्वाइंट।- महाजन पैलेस से दुबे पड़ाव।- कठपुला पर दोनों तरफ प्रतिबंध।- कवर कुत्ता चौराहे से रेलवे रोड मीरूमल।- रसलगंज चौराहे से जिला अस्पताल की तरफ। (मरीजों को छोड़कर)- देहलीगेट चौराहे से खटीकान, कनवरीगंज।- खटीकान से ऊपरकोट।- हलवाई खाना से फूलचौक।- सासनीगेट चौराहे से जयगंज।एकल मार्ग- गांधी नेत्र चिकित्सालय से सेंटर प्वाइंट।- सेंटर प्वाइंट से एसबीआइ।- मधेपुरा तिराहे से सेंटर प्वाइंट।- आगरा रोड, मामू भांजा तिराहा से मीरूमल चौराहा।- अब्दुल करीम चौराहे से मीरूमल, फूल चौराहा।- बारहद्वारी चौराहे से अब्दुल करीम चौराहा, महावीरगंज।- फूल चौराहे से सब्जी मंडी चौराहा।- नौरंगीलाल कॉलेज से कठपुला।- अब्दुल्ला तिराहे से दोदपुर चौराहा।पार्किंग- क्वार्सी चौराहे के निकट दीनदयाल अस्पताल स्टॉफ क्वार्टर की बाउंड्रीवाल के सहारे।- क्वार्सी स्टेडियम के बाउंड्रीवाल के सहारे।- छर्रा अड्डा पुल के निकट डीएवी कन्या इंटर कॉलेज की बाउंड्रीवाल के सहारे।- जीटी रोड पर टाईगर लॉक की बाउंड्रीवाल के सहारे।- कोल तहसील के निकट सिटी हाईस्कूल की बाउंड्रीवाल के सहारे।- जिला पुस्तकालय व नौरंगीलाल कॉलेज की बाउंड्रीवॉल के सहारे।- आगरा रोड पर बीमा हॉस्पीटल के सामने गोपाल जी की बगीची की बाउंड्रीवाल के सहारे।- आगरा रोड पर भीमराव आंबेडकर की मूर्ति के आगे कृष्णा कांप्लेक्स के सामने।- खैर रोड पर प्राईवेट बस स्टैंड के सामने कब्रिस्तान की बाउंड्रीवाल के सहारे।- इगलास रोड पर सीवेज पंपिंग स्टेशन एटूजेड की बाउंड्रीवाल के सहारे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।