Aligarh News: धमकियों को नजर अंदाज कर Ruby Asif ने जिमाए कन्या-लांगुरा, ऐसे किया कन्या पूजन, देखते रह गए सब
Sharadiya Navratri 2022 नवरात्रि में मां दुर्गा की प्रतिमा घर में स्थापित कर नियमित पूजन कर रहीं रूबी आसिफ खान Ruby Asif ने मंगलवार को कन्या-लांगुरा जिमाकर व्रत खाेला। स्वजन ने भी इसमें पूरा सहयोग किया। अहम बात यह है कि रूबी आसिफ ने धमकियों की भी परवाह नहीं की।
By Jagran NewsEdited By: Sandeep kumar SaxenaUpdated: Tue, 04 Oct 2022 11:58 PM (IST)
अलीगढ़, जेेेेेेएनएन। Durga Navami नवरात्रि में मां दुर्गा की प्रतिमा घर में स्थापित कर नियमित पूजन कर रहीं रूबी आसिफ खान Ruby Asif ने मंगलवार को कन्या-लांगुरा जिमाकर व्रत खाेला। स्वजन ने भी इसमें पूरा सहयोग किया। अहम बात यह है कि रूबी आसिफ ने धमकियों की भी परवाह नहीं की।
Ruby Asif को दी थी जिंदा जलाने की धमकी
मामूद नगर निवासी भाजपा जयगंज मंडल महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष रूबी आसिफ Ruby Asif घर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर नवरात्रि के पहले दिन से पूजन कर रही हैं। इसको लेकर विरोध भी काफी हुआ। पिछले दिनों में उनके घर व मोहल्ले में पोस्टर चस्पा कर परिवार सहित उन्हें जिंदा जलाने की अपील की गई थी। पूजन करते हुए रूबी का फोटाे भी पोस्टर में था। देररात ये पोस्टर लगाए गए। अगले दिन भाजपा नेत्री ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया।यह भी पढ़ें: भाजपा नेत्री रूबी आसिफ खान ने फतवा किया खारिज, धमकियों की नहीं की परवाह, गणेश प्रतिमा की विसर्जित
पहले भी मिलीं थीं Ruby Asif को धमकियां
इससे पहले भी BJP leader Ruby Asif को धमकियां मिल चुकी हैं। लेकिन, पूजन करना बंद नहीं किया। रूबी बताती हैं कि वह ईश्वर व अल्लाह दाेनों को मानती हैं। दाेनों धर्मों के हर त्योहार मनाती हैं। संगठन ने उन्हें गोरक्षा मंच में प्रदेश महासचिव व RSS के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच में जिला संयोजक की जिम्मेदारी दी है। कन्या-लांगुरा का पूजन कर उन्हें भोजन कराकर बहुत सुकुन मिला।यह भी पढ़ें- Aligarh News: मुरी एक्सप्रेस के हादसेे से हरियाणा, पंजाब व वैष्णो देवी से आने वाले यात्री रहे परेशान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।