India vs Sri Lanka : श्रीलंका में 'सिक्सर किंग' रिंकू सिंह धमाल मचाने को तैयार; माता-पिता से फाेन कर कहा- कुछ अच्छा होगा
Rinku Singh Performance भारतीय टीम जुलाई के आखिरी सप्ताह में श्रीलंका के साथ सीरीज खेलेगी। टी20 टीम में रिंकू सिंह का चयन किया गया है। रिंकू सिंह ने परिवार में मां और पिता से बात करके कहा है कि कुछ अच्छा होगा। भारतीय टीम श्रीलंका में 3 टी20 इंटरनेशनल और तीन ही वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए पहुंची है।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। आईपीएल स्टार एवं सिक्सर किंग रिंकू सिंह श्रीलंका में शुरू होने वाली सीरीज में अपने बल्ले से धमाल मचाने को तैयार हैं। उनका चयन भारतीय टी 20 टीम में हुआ है। चार मैचों की यह श्रृंखला 27 से 30 जुलाई तक चलेगी। उनके परिवार, कोच व प्रशंसकों को उम्मीद है कि श्रीलंका में भी उनका बल्ला खूब चलेगा। हालांकि रिंकू सिंह को वनडे टीम में जगह न मिलने से सभी मायूस भी हैं।
पिछले कुछ समय से रिंकू सिंह खतरनाक बल्लेबाज बन गए हैं। आईपीएल व इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरी दुनिया को अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित कर चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए अभी तक 20 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 83.2 के शानदार औसत और 176.27 की स्ट्राइक रेट से 416 रन बनाए हैं। 33 चौके और 26 छक्के भी लगाए।
परिवार से की बात, कहा अच्छा करूंगा
श्रीलंका जाने से पूर्व रिंकू ने अपने पिता खान चंद व मां बीना देवी से मोबाइल फोन पर बातचीत भी की है। उनका कहना है कि रिंकू श्रीलंका में अच्छा खेलने के लिए तैयार है। उनका कहना है कि कुछ अच्छा होगा। श्रीलंका में ही वनडे श्रृंखला में अवसर न मिलने के बावजूद वह निराश नहीं।उम्मीदों पर खरे उतरे हैं रिंकू: कोच
रिंकू सिंह को क्रिकेट का ककहरा सिखाने वाले उनके कोच मसूद अमीनी का कहना है वह लय में हैं। भारत को अपनी टीम में ज्यादा से ज्यादा मैच फिनिशर्स की जरूरत है, जिसे रिंकू सिंह ने पूरा किया। श्रीलंका में वह अच्छा खेलेंगे और भविष्य की राह बनाएंगे ऐसी उम्मीद है।ये भी पढ़ेंः Kanwar Yatra: चाय 10 व ब्रेड पकोड़ा 20 रुपये, प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के लिए खाद्य पदार्थाें के रेट किए तय
ये भी पढ़ेंः Meerut News: जर्मनी से आई भाभी ने देवर को दिलाई 'दर्द' से मुक्ति; राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बैठाई केंद्र पर जांच
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।