Move to Jagran APP

Aligarh Ramlila 2022 : सुदामा ने चने नहीं दिए, फिर भी श्रीकृष्ण ने दरिद्रता में की मदद

Aligarh Ramlila 2022 अलीगढ़ में आगरा रोड स्‍थित चिरंजीलाल कन्‍या इंटर कालेज में भगवान और भक्‍त की अटूट मित्रता का उदाहरण कृष्‍ण सुदामा मिलन लीला का भावपूर्ण मंचन किया गया। इस लीला से समाज को दो शिक्षाएं मिलती है प्रथम किसी का भाग चोरी से ग्रहण नहीं करना चाहिए।

By Lokesh Kumar SharmaEdited By: Anil KushwahaUpdated: Fri, 07 Oct 2022 06:15 AM (IST)
Hero Image
चिरंजी लाल इंटर कालेज में कृष्ण- सुदामा मिलन लीला का भावपूर्ण मंचन किया गया।
अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Aligarh Ramlila 2022 : श्री कृष्ण व सुदामा बचपन में उज्जैन नगरी में संदीपन गुरु के यहां साथ-साथ विद्याध्यन करते हैं। एक दिन गुरु की आज्ञा से दोनों मित्र वन में समिधा (हवन की लकड़ी) लेने जाते हैं। जहां श्री कृष्ण व सुदामा दोनों को दिए गए चनों को सुदामा अकेले ही खा जाते हैं, जिसके कारण सुदामा दरिद्रता का सामना करना पड़ता है परंतु सुदामा कभी भी श्री कृष्ण का भजन नहीं छोड़ते । एक बार पत्नी के विशेष आग्रह पर सुदामा द्वारका जाते हैं और भेंट में थोड़े से चावल श्री कृष्ण के लिए ले जाते हैं । श्री कृष्ण उसमें से दो मुट्ठी चावल खाते हैं, जिसके बदले सुदामा को दो लोक की संपत्ति दे देते हैं। द्वारकापुरी जैसी सुदामापुरी का वैभव करते हैं। इस लीला से समाज को दो शिक्षाएं मिलती है प्रथम किसी का भाग चोरी से ग्रहण नहीं करना चाहिए। दूसरे अपने मित्र का दुख अपना दुख समझना चाहिए। उसे कभी हेय दृष्टि से नहीं देखना चाहिए।

​​​​​

कृष्‍ण सुदामा मिलन लीला का भावपूर्ण मंचन

आगरा रोड स्थित चिरंजीलाल कन्या इंटर कालेज में भगवान और भक्त की मित्रता का सबसे बड़ा उदाहरण श्री कृष्ण- सुदामा मिलन लीला का भावपूर्ण मंचन किया गया। सभी रास मंडल के पात्रों की जीवंत प्रस्तुति से दर्शक भाव विभोर हो गए। श्रीकृष्ण का माल्यार्पण शिवराज किशोर, सतीश चंद गुप्ता, अंशुल शर्मा, उमेश यादव, राजेश सरकोड़ा, हरीश चंद द्विवेदी ने किया। संस्था के महामंत्री प्रेम प्रकाश माहेश्वरी, लीला संयोजक पवन शर्मा, सयुक्त महामंत्री देवेंद्र गांधी, तेजेंद्र गुप्ता, ख्यालीराम वार्ष्णेय, जुगल किशोर, शिवशंकर, सुरेश गुप्ता, धर्मा यादव, गणेशीलाल, डा. गोविंद, विनोद माहेश्वरी, मुकेश, माधव उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें : Sanskaarshala: समय से पहले बच्चों को बड़ा बना देता है माेबाइल, पैरेंट्स ऐसे करें कंट्रोल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।